नए मोटोरोला Smart TV की पहली सेल इस दिन, कीमत 19,999 रुपये से शुरू, मिलेगी 48W साउंड motorola envisionx oled smart google tv first sale starts in india from 1st may, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola envisionx oled smart google tv first sale starts in india from 1st may

नए मोटोरोला Smart TV की पहली सेल इस दिन, कीमत 19,999 रुपये से शुरू, मिलेगी 48W साउंड

Smart TV खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। मोटोरोला के नए टीवी की पहली सेल 1 मई से शुरू होने वाली है। हाल ही में मोटोरोला ने भारतीय बाजार में नए Motorola EnvisionX OLED Smart Google TVs लॉन्च किए हैं। यह टीवी 43 इंच से लेकर 65 इंच तक की स्क्रीन साइज में आते हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
नए मोटोरोला Smart TV की पहली सेल इस दिन, कीमत 19,999 रुपये से शुरू, मिलेगी 48W साउंड

Smart TV खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। मोटोरोला के नए टीवी की पहली सेल कुछ दिनों में शुरू होने वाली है। बता दें कि हाल ही में मोटोरोला ने भारतीय बाजार में नए Motorola EnvisionX OLED Smart Google TVs लॉन्च किए हैं। यह टीवी 43 इंच से लेकर 65 इंच तक की स्क्रीन साइज में आते हैं और कई धांसू फीचर्स से लैस हैं। इन टीवी की बिक्री 1 मई से शुरू होने वाली है। जैसे कि नाम से चलता है, यह टीवी OLED डिस्प्ले पैनल के साथ आते हैं और इनमें 48W तक का साउंड मिलता है। चलिए जानते हैं अलग-अलग टीवी मॉडल की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

मोटोरोला एनविजनएक्स OLED स्मार्ट गूगल टीवी की ऑफिशियल सेल भारत में 1 मई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। टीवी की कीमत 43 इंच मॉडल के लिए 20,999 रुपये, 55 इंच मॉडल की कीमत 30,599 रुपये और 65 इंच मॉडल की कीमत 41,999 रुपये है। ऑफर में यह 19,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेंगे।

motorola envisionx oled smart google tv
ये भी पढ़ें:7199 रुपये में मिल रहा 6GB रैम, 32MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, यहां मिल रही डील

टीवी में क्या है खास

जैसे कि हमने बताया ये 4 K-QLED टीवी तीन साइज- 65 इंच, 55 इंच और 43 इंच में आते हैं। इनमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 350 निट्स ब्राइटनेस, 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इनमें गेम-एक्स मोड, बिल्ट-इन ग्राफिक यूनिट है और पहली बार ये एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड गूगल टीवी 5.0 पर चलेंगे। ये टीवी डॉल्बी विजन, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल फोटो और हे गूगल के सपोर्ट के साथ आते हैं। इनमें बेजल-लेस डिजाइन, एंटी-मोशन ब्लर तकनीक है, जो थिएटर जैसे क्लैरिटी प्रदान करती है। इनमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 48W स्पीकर्स मिलते हैं। टीवी क्वाड कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर से लैस होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।