7000mAh बैटरी वाले इस फोन को खरीदने के लिए टूट पड़े ग्राहक, खत्म हुए सारे यूनिट, अगली सेल इस दिन oppo k13 highest selling smartphone in segment sold out within hours, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo k13 highest selling smartphone in segment sold out within hours

7000mAh बैटरी वाले इस फोन को खरीदने के लिए टूट पड़े ग्राहक, खत्म हुए सारे यूनिट, अगली सेल इस दिन

ओप्पो ने कुछ दिन पहले ही भारत में अपना धांसू स्मार्टफोन OPPO K13 5G लॉन्च किया है। 25 अप्रैल को फोन की पहली सेल आयोजित की गई थी। पहली सेल में ग्राहक इस फोन को खरीदने के लिए टूट पड़े। कंपनी ने बताया कि यह अपनी पहली सेल में ही सेगमेंट का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on

ओप्पो ने कुछ दिन पहले ही भारत में अपना धांसू स्मार्टफोन OPPO K13 5G लॉन्च किया है। 25 अप्रैल को फोन की पहली सेल आयोजित की गई, जिसमें ग्राहकों का रिस्पॉन्स देखकर कंपनी भी हैरान है। पहली सेल में ग्राहक इस फोन को खरीदने के लिए टूट पड़े। कंपनी ने बताया कि यह अपनी पहली सेल में ही सेगमेंट का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया है। सेल शुरू होते ही कुछ ही घंटों में इसके सारे यूनिट्स बिक गए। अब कंपनी इसे रीस्टॉक करने पर काम कर रही है। फोन की अगली सेल 1 मई 2025 को है। बता दें कि फोन 20 हजार से कम की प्राइस रेंज में आता है और इसमें 7000mAh बैटरी के साथ बड़ा एमोलेड डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर है। चलिए एक नजर डालते हैं इसकी कीमत और खासियत पर...

7000mAh बैटरी वाले इस फोन को खरीदने के लिए टूट पड़े ग्राहक, खत्म हुए सारे यूनिट, अगली सेल इस दिन

इतनी है Oppo K13 5G की कीमत

भारत में ओप्पो K13 5G की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये से शुरू होती है। फोन के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इसे दो कलर ऑप्शन - आइसी पर्पल और प्रिज्म ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। इसे ओप्पो इंडिया वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को कम किया जा सकता है। खरीदारी करने से पहले फ्लिपकार्ट या ऑफिशियल साइट पर जाकर ऑफर की पूरी डिटेल जरूर चेक कर लें।

oppo k13

बड़ा एमोलेड डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर

फोन डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है और यह 5G फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड कलरओएस 15 स्किन पर चलता है। इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080x2400 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 92.2 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 1,200 निट्स ब्राइटनेस है। फोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 प्रोसेसर से लैस है, जिसे एड्रेनो A810 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। इस फोन में 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है। डिस्प्ले में वेट हैंड टच और ग्लव्स मोड का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे फोन को गीले हाथों से या फिर ग्लव्स पहनकर भी आसानी से चलाया जा सकता है।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

फोटोग्राफी के लिए तीन दमदार कैमरे

फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.85 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सेल का OV50D40 सेंसर और 2-मेगापिक्सेल का OV02B1B सेकेंडरी कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 16-मेगापिक्सेल का सोनी IMX480 सेंसर है। फोन में ढेर सारे AI फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है, जिसमें AI क्लैरिटी एन्हांसर, AI रिफ्लेक्शन रिमूवर, AI अनब्लर और AI इरेजर 2.0 जैसे फीचर्स शामिल हैं।

फोन वॉटर रेजिस्टेंट और गेमिंग के लिए परफेक्ट

गेमिंग या फिर मल्टीटास्किंग के दौरान फोन गर्म न हो, इसके लिए फोन में 6000mm स्क्वायर की ग्रेफाइट शीट और 5700mm स्क्वायर का बड़ा वेपर कूलिंग चैंबर है। धूल, पानी और पसीने से सुरक्षित रहने कि लिए फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और एक IR रिमोट कंट्रोल शामिल हैं। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर भी हैं। इसमें स्नैपड्रैगन एलीट गेमिंग फीचर और ओप्पो का AI ट्रिनिटी इंजन दिया गया है। सेफ्टी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

oppo k13

7000mAh बैटरी, 56 मिनट में होगी फुल चार्ज

फोन में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की बैटरी है। चार्जर बॉक्स में ही मिलता है। फास्ट-चार्जिंग तकनीक के बारे में कंपनी का दावा है कि यह बैटरी को 30 मिनट में जीरो से 62 प्रतिशत और 56 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज होने पर 49.4 घंटे तक कॉलिंग टाइम या 32.7 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक टाइम दे सकती है। 208 ग्राम वजनी इस फोन की मोटाई 8.45 एमएम है। इसमें गेमिंग के लिए एक डेडिकेटेड वाई-फाई एंटीना और नेटवर्क परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए एक इंटीग्रेट AI LinkBoost 2.0 तकनीक शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।