अररिया : खेल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है राज्य सरकार : डीएम
बिहार सरकार ने राष्ट्रीय स्तर के यूथ गेम्स के लिए बच्चों में खेल के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मशाल गौरव यात्रा निकाली है। यात्रा का स्वागत जिला मुख्यालय पर किया गया। डीएम अनिल कुमार ने कहा कि खेल...

अररिया । संवाददाता बिहार में पहली बार आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के यूथ गेम्स के परिपेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा खासकर बच्चों में खेल के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मशाल गौरव यात्रा निकाला गया है। ये रथ राज्य के सभी जिलों का भ्रमण कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को मशाल गौरव यात्रा का स्वागत जिला मुख्यालय में हुआ। इस मौके पर डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। स्थानीय उच्च विद्यालय प्रांगण में आयोजित स्वागत समारोह का संचालन शिक्षक नरसिंह नाथ मंडल ने किया। जबकि चर्चित गायक अमर आनंद ने चक दे इंडिया फिल्म का टाइटिल सांग गाकर समां बांध दिया। इस अवसर पर मशाल गौरव यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत करते और उन्हें बधाई देते हुए डीएम अनिल कुमार ने कहा कि राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। आधारभूत संरचना का विकास हो रहा है। जिले में भी इस क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। खेल के लिए एक बेहतर माहौल बना है। जिले के बच्चों में भी खेल प्रतिभा की कमी नहीं है। मशाल गौरव यात्रा खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक बेहतरीन पहल है। स्कूली बच्चों और अन्य खिलाड़ियों तक जानकारी पहुंचनी चाहिए।
डीएम ने कहा कि जिस ऊर्जा से सरकार और संबंधित विभाग खेल के प्रति जागरूकता फैलाने में लगे हैं, उसी उत्साह की जरूरत जिले के खिलाड़ियों में भी है। वे दृढ़ निश्चय करें कि मेडल जीत कर लाएंगे और जिले का नाम रौशन करेंगे। वहीं यात्रा का कर्मियों द्वारा बताया गया कि बिहार के पांच जिलों पटना, राजगीर, भागलपुर, बेगूसराय और गया के अलावा दिल्ली में यूथ गेम्स का आयोजन होगा। चार से 15 मई तक होने वाले खेल आयोजन में 10 हजार खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है। बताया गया कि कबड्डी, खोखो, फुटबॉल, बैडमिंटन और तीरंदाजी सहित कुल 28 प्रकार के खेलों में चयनित खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा में शामिल होंगे।
समारोह के दौरान खेलो इंडिया यूथ गेम्स के शुभंकर का भी प्रदर्शन किया गया। स्वागत समारोह में एसपी अंजनी कुमार, सदर एसडीएम अनिकेत कुमार, जिला खेल पदाधिकारी अरविन्द कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नितेश पाठक के अलावा डीईओ संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी, शिक्षक और स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।