Tragic Double Death Husband and Wife Die Within Hours in Madhuwan Village पति के निधन के सदमे में पत्नी ने दम तोड़ा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Double Death Husband and Wife Die Within Hours in Madhuwan Village

पति के निधन के सदमे में पत्नी ने दम तोड़ा

किशुनपुर मधुवन में पति के निधन के महज 12 घंटे बाद पत्नी ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे कैलाश बैठा (55) का नि

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 27 April 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
पति के निधन के सदमे में पत्नी ने दम तोड़ा

कुढ़नी, एक संवाददाता। किशुनपुर मधुवन के मुरौल गांव में शनिवार को पति के निधन के महज आठ घंटे बाद पत्नी ने दम तोड़ दिया। मुखिया बसंत मांझी ने बताया कि बीते शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे कैलाश बैठा (60) का निधन हो गया था। शनिवार की सुबह परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर श्मशान घाट गए। वहां शव को जलाया ही जा रहा था कि इसी बीच उनकी पत्नी गुजरी देवी (60) की मौत हो गई।

कैलाश बैठा के पुत्र राजेश रोशन ने बताया कि पिता के निधन के सदमे में शनिवार को करीब तीन बजे मां की भी मौत हो गई। उसने बताया कि वह भाई में अकेला है और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है।

हृदय विदारक घटना सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। दोनों की अलग-अलग अर्थी निकलते देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पड़ोसी अजय ठाकुर ने बताया कि बीते शुक्रवार की देर शाम कैलाश बैठा का स्वाभाविक निधन हुआ था। रात भर परिवार के लोग जगे थे। सुबह में अर्थी सजाने के बाद शव को श्मशान घाट ले गए। इसी दौरान गुजरी देवी ने दम तोड़ दिया। इधर, दंपती की एक साथ मौत से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।