NDA to Celebrate Ambedkar Jayanti on April 29 with Grand Ceremony शहर में 29 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती में जुटेंगे भाजपाई, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsNDA to Celebrate Ambedkar Jayanti on April 29 with Grand Ceremony

शहर में 29 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती में जुटेंगे भाजपाई

सीवान में सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एनडीए 29 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती भव्य समारोह के साथ मनाएगा। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 27 April 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
शहर में 29 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती में जुटेंगे भाजपाई

सीवान,नगर प्रतिनिधि। शनिवार को सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सह पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आगामी 29 अप्रैल को एनडीए की ओर से भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती भव्य समारोह को मनाने जा रही है। इसको लेकर पूर्व विधान पार्षद व भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एनडीए के सरकार में बाबा साहब के आदर्श और उनके विचारों को समाज के बीच में रखना और बाबा साहब के आदर्श को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एनडीए सरकार बाबा साहेब की जयंती का समारोह मनाने जा रही है। इसको लेकर मनोज सिंह ने पूरे जिले वासियों से यह अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर बाबा साहब के आदर्शों और उनके विचारों पर चने और अपने जीवन में आत्मसार करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी के सरकार में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को जिस तरीके से आम जनमानस और देशवासियों के बीच करोड़ों रुपए खर्च करके बाबा साहब के हर उन चीजों को एकत्रित और संग्रहित कर रही है जो कि पूरे देश में एक मिसाल बनेगी। नरेंद्र मोदी मोदी की सरकार ने बाबा साहब उन सभी जगह को एक पंच तीर्थ की तरह उनके जन्मस्थली उनके शिक्षा- दीक्षा कहां बड़े हुए हर एक जगह को संग्रहित करके पंच तीर्थ बनाने जा रही है। 60 साल कांग्रेस की सरकार में बाबा साहब को राज्यसभा तक नहीं जाने दिया गया। नरेंद्र मोदी की सरकार ने उन्हें और उनके विचारों को हर एक जनमानस तक पहुंचाने का कार्य किया है। इसी को लेकर 29 अप्रैल को शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब के जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होकर उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का काम करें।इसमें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, अनुसूचित जनजाति मंत्री जनक राम, पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान पूर्व विशिष्ट अतिथि होंगे। इसके अलावा भाजपा के अनुसचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विधायक लखेन्द्र पासवान शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।