Four Injured in Jahangabad Pickup and Tempo Collision पिकअप वैन और टेम्पो की टक्कर में तीन महिलाएं समेत चार घायल, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsFour Injured in Jahangabad Pickup and Tempo Collision

पिकअप वैन और टेम्पो की टक्कर में तीन महिलाएं समेत चार घायल

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। घायलों में शहर के नया टोला मोहल्ले की निवासी देवंती देवी, बेबी देवी और सूइया देवी के अलावा टेंपो ड्राइवर इबरार अंसारी चकलरसा गांव के निवासी हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 27 April 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
पिकअप वैन और टेम्पो की  टक्कर में तीन महिलाएं समेत चार घायल

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के भागीरथ विगहा- राजा बाजार बाईपास के समीप रविवार को पिकअप वैन और टेंपो में हुई टक्कर में चार लोग घायल हो गए। घायलों में तीन महिलाएं और एक टेंपो का ड्राइवर शामिल है। सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। घायलों में शहर के नया टोला मोहल्ले की निवासी देवंती देवी, बेबी देवी और सूइया देवी के अलावा टेंपो ड्राइवर इबरार अंसारी चकलरसा गांव के निवासी हैं। घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त तीनों महिलाएं लरसा की ओर से टेंपो पर सवार होकर जहानाबाद आ रही थीं। जब टेंपो बाईपास के समीप से गुजर रहा था उसी दौरान तेज रफ्तार में आए पिकअप वैन से टक्कर हो गयी जिसमें ऊक्त चारों लोग घायल हो गए। सूचना पाते हीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दोनों वाहनों को जब्त किया गया है। इस संबंध में अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फोटो- 27 अप्रैल जेहाना- 18 कैप्शन- टेंपो और पिकअप की टक्कर के बाद सदर अस्पताल में घायल का इलाज करवाते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।