भगवानपुर के डॉ. उमाशंकर साहू राजभाषा आयोग के सदस्य नामित
भगवानपुर हाट के रामपुर कोठी गांव के डॉ. उमाशंकर प्रसाद साहू को गृह मंत्रालय की संयुक्त हिन्दी सलाहकार समिति में गैर सरकारी सदस्य के रूप में नामित किया गया है। उन्हें राजभाषा आयोग भारत सरकार द्वारा...

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय के रामपुर कोठी गांव के रहने वाले डॉ. उमाशंकर प्रसाद साहू को गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग आर्थिक कार्य विभाग, लोक उद्यम विभाग और वित्तीय सेवाएं विभाग की संयुक्त हिन्दी सलाहकार समिति के लिए राजभाषा विभाग द्वारा गैर सरकारी सदस्य के रूप में नामित किया गया है। इसमें राजभाषा आयोग भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा पूरे देश से तीन विद्वान साहित्यकार सदस्यों का चयन किया गया है। इन तीन विद्वान साहित्यकारों में एक सदस्य डॉ. उमाशंकर साहू को बनाया गया है। राजभाषा विभाग की संयुक्त सचिव डॉ. मिनाक्षी जौली ने इन तीनों सदस्यों के नामित होने का पत्र भेजा है। डॉ. उमाशंकर साहू को भारत सरकार के गृह मंत्रालय के राजभाषा आयोग का सदस्य नामित होने का पत्र मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खुशियां व्यक्त किया है और उन्हें बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।