Talent Search Program Mashal 2024 in Sitaamari 42 000 Students Participate in Sports Competitions छात्रों ने मशाल खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में दिखाये दमखम, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTalent Search Program Mashal 2024 in Sitaamari 42 000 Students Participate in Sports Competitions

छात्रों ने मशाल खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में दिखाये दमखम

सीतामढ़ी में 'मशाल 2024' खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। 1055 सरकारी विद्यालयों के 42,000 छात्रों ने भाग लिया। साइकलिंग, एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल और फुटबॉल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 27 April 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
छात्रों ने मशाल खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में दिखाये दमखम

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के स्कूलों में खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम मशाल 2024 के तहत दूसरे दिन शनिवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिता हुई। शिक्षा व खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजत प्रतियोगिता में जिले में 1055 से अधिक सरकारी विद्यालयों के ऑनलइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा चुके करीब 42 हजार बच्चों ने भाग लिया। तीन दिवसीय खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को पांच विद्याओं साईिकलिंग, एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल व फुटबॉल खेल प्रतियोगिता हुई। अंडर 14 एवं 16 में कबड्डी, साइकलिंग, एथलेटिक्स में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर खुब बाहवाही ली। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित पीएमश्री कमला गर्ल्स हाईस्कूल में एचएम मो. कमरूल होदा के नेतृत्व में दूसरे दिन आयोजित मशाल खेल प्रतियोगिता के तहत छात्राओं ने साईिकलिंग में भाग लिया। इसी तरह उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबन में हेडमास्टर डॉ. मनीष कुमार के नेतृत्व में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दम दिखाया। इसी तरह शहर के लक्ष्मी हाईस्कूल में आयोजित मशाल खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व मंत्री डॉ. रंजू गीता ने फीता काटकर किया। मौके पर बीईपी के समावेशी शिक्षा समन्वयक आलोक रंजन, हेडमास्टर मुकेश कुमार समेत सभी शिक्षक-कर्मी मैजूद थे। पूर्व मंत्री ने प्रतिभागियों को अपने अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित किया। वहीं समावेशी शिक्षा समन्वयक श्री रंजन ने कहा कि जिले के स्कूली बच्चों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है उनके प्रतिभाओं को हम सब को मिलकर आगे लाना है। उन्होंने कहा कि मशाल 2024 कार्यक्रम के तहत 1055 मध्य, उच्च एवं उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों के 42,717 छात्र-छात्राओं का पंजीयन प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए किया गया है। छात्रों से ज्यादा छात्राओं की उत्साह देखने को बन रही है। सरकारी विद्यालय के प्रतिभावान खिलाड़ियों को खोजने एवं उनके प्रतिभा को पोषित करने के लिए विद्यालय स्तर से ही खेल संस्कृति का विकास करने के लिए मशाल 2024 प्रतियोगिता आयोजित है। उधर बिहार शिक्षा परियोजना के जिला स्तरीय अधिकारियों जीवन कुमार, भारत भूषण की टीम ने दूसरे दिन शनिवार को क्षेत्र में मशाल कार्यक्रम अनुश्रवण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।