आतंकी हमले के विरोध में रायवाला-पंजाबी मार्केट और शहीद गंज बंद
Saharanpur News - पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में कपड़ा बाजार की तीन बड़ी मार्केट बंद रहीं। व्यापारियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और हमले को देश की आत्मा पर हमला बताया। उन्होंने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी...

पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को कपड़ा बाजार की तीन बड़ी मार्केट रायवाला बाजार, शहीद गंज बाजार और पंजाबी कपड़ा बाजार बंद रहा। खास बात है कि रायवाला कपड़ा मार्केट पश्चिम उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट है। व्यापारियों ने रायवाला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के प्रार्थना की गई और दो मिनट का मौन रखा गया। सभा को संबोधित करते हुए रायवाला क्लाथ मार्केट एसोसिएशन के प्रधान अजय कालड़ा ने कहा कि यह हमला पर्यटकों पर नहीं देश की आत्मा पर हुआ है। मार्केट चेयरमैन संजय अरोड़ा ने पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग की जिससे पाकिस्तान दोबारा ऐसा दुस्साहस करने की हिम्मत नहीं कर सके। संरक्षक रमेश अनेजा, बब्बल कपूर, गुलशन ढींगड़ा और अमित गांधी ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की मांग की। इस अवसर पर भगीरथ सिंह सेठी, खैराती लाल, मनोज अरोड़ा, कमल छाबड़ा, संजीव सेठी, अंतरिक्ष अरोड़ा, दर्शन नागपाल, संजय गांधी, अशोक कालड़ा, हाजी जीशान, अदनान प्रधान, असद, तरुण बत्रा, विपिन अरोड़ा, अमित गुप्ता, सन्नी धरेजा, प्रिंस रेलिया, भानू सूरी, गिरिश कक्कड़, सतीश कक्कड़ आदि बड़ी संख्या में व्यापारी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।