निरंकारी मिशन के शिविर में 70 लोगों ने किया रक्तदान
Orai News - उरई में मानव एकता दिवस पर निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया। संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित इस शिविर में 70 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन राजीव महेंद्रू ने किया। ब्लड बैंक की टीम की देखरेख...

उरई। संवाददाता। मानव एकता दिवस पर निरंकारी भक्तों ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह की स्मृति में उनकी शिक्षाओं से निरंतर प्रेरणा लेते हुए संत निरंकारी मिशन प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। संत निरंकारी सत्संग भवन उरई जालौन कालपी रोड पर आयोजित शिविर में 70 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन निरंकारी मिशन के मुखी राजीव महेंद्रू ने किया। संत निरंकारी मंडल के संचालक कमलचंद्र ने बताया कि संत निरंकारी मिशन के भक्तों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।बताया कि शरीर को स्वस्थ रखने का यह एक बेहतर तरीका है। ब्लड बैंक जिला अस्पताल की टीम की देखरेख में शिविर लगाया गया। शिविर में सेवादल शिक्षक त्रिभुवन एवं क्षेत्रीय संचालक सहित सेवादल के लोगों ने रक्तदाताओं के लिए फलाहार , पेयजल एवं लंगर प्रसाद का प्रबंध किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।