Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSignificance of Ekadashi Celebrated with Kirtan at Shiv Hari Manokamna Temple in Moradabad
प्रभु का करो स्मरण, हर क्रिया बनेगी भजन
Moradabad News - मुरादाबाद के रामगंगा विहार स्थित शिव हरि मनोकामना मंदिर में सत्संग और संकीर्तन का आयोजन हुआ। कथा व्यास धीरशांत दास ने एकादशी के महत्व को बताया और भक्तों को भगवान का स्मरण करने की प्रेरणा दी। कीर्तन...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 26 April 2025 07:34 PM

मुरादाबाद। रामगंगा विहार स्थित शिव हरि मनोकामना मंदिर में सत्संग एवं संकीर्तन का आयोजन किया गया। कथा व्यास धीरशांत दास ने एकादशी का महत्व बताते हुए कहा एकादशी भगवान श्री कृष्ण की कृपा दिलाने वाली पवित्र तिथि है। उन्होंने कहा संसार में भगवान के लिए ही रहो। हरेक काम भगवान के लिए ही करो, हर पल भगवान का ही स्मरण करो ऐसा करने से आपकी हर क्रिया भजन बन जाएगी। कीर्तन में प्रभा बब्बर,कुसुम उत्तरेजा, माया अरोड़ा, पायल मग्गू, कृष्ण सेठी, सोनाली सरोज, सपना सिरोही,सुधा शर्मा, सारिका अग्रवाल, संजू चौधरी, देवांश अग्रवाल आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।