CDO Harshika Singh s Surprise Inspection Reveals Issues in Manrega and Gaushala मनरेगा का मस्टर रोल ठीक नहीं, गोशाला में दिखी गंदगी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCDO Harshika Singh s Surprise Inspection Reveals Issues in Manrega and Gaushala

मनरेगा का मस्टर रोल ठीक नहीं, गोशाला में दिखी गंदगी

Prayagraj News - कौड़िहार ब्लॉक में सीडीओ हर्षिका सिंह ने निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई। मुबारकपुर में मनरेगा मजूदरों की संख्या सही थी, पर मस्टर रोल गलत था। घाटमपुर में गोशाला का निरीक्षण कर चारे और सफाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 26 April 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
मनरेगा का मस्टर रोल ठीक नहीं, गोशाला में दिखी गंदगी

कौड़िहार ब्लॉक में निरीक्षण करने पहुंचीं सीडीओ हर्षिका सिंह को तमाम खामिया मिलीं। मुबारकपुर गांव में मनरेगा मजूदरों की संख्या तो ठीक पाई गई। लेकिन यहां मस्टर रोल ठीक नहीं था। जिस पर अधिकारी ने नाराजगी जाहिर कर कर्मचारियों को इसे दुरुस्त करने के लिए कहा। निरीक्षण में एक कर्मचारी ज्ञान प्रकाश अनुपस्थित थे, लेकिन उनके अवकाश का प्रार्थना पत्र पहले से पड़ा था। इसके बाद अधिकारी ने घाटमपुर में गोशाला का निरीक्षण किया। चारे की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही यहां पर सफाई की व्यवस्था को और अच्छा रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह पहला औचक निरीक्षण है। आगे कभी भी और किसी भी दिन निरीक्षण कर सकती हैं। पंचायत भवन व सचिवालय की स्थिति का भी निरीक्षण किया। सभी को निर्देशित किया कि यहां शासन की मंशा के अनुरूप सभी काम कराएं जाएं। निरीक्षण के दौरान डीडीओ भोलानाथ कनौजिया भी साथ थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।