Muslim Community Protests Against Terrorist Attack on Tourists in Pahalgam पहलगाम आतंकी के घटना विरोध में मुस्लिम समाज ने काली पट्टी बांधकर अदा की नमाज, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsMuslim Community Protests Against Terrorist Attack on Tourists in Pahalgam

पहलगाम आतंकी के घटना विरोध में मुस्लिम समाज ने काली पट्टी बांधकर अदा की नमाज

Santkabir-nagar News - पहल्गाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ मुस्लिम समाज में आक्रोश है। शुक्रवार को नमाज के दौरान लोगों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जहीरुद्दीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 26 April 2025 05:03 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी के घटना विरोध में मुस्लिम समाज ने काली पट्टी बांधकर अदा की नमाज

मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। पहलगाम में पर्यटकों पर हुई आतंकी घटना को लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश भरा हुआ है। शुक्रवार को जुमे की नमाज पर लोगों ने नगर पंचायत के जामा मस्जिद में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा कर विरोध जताया। सरकार से आतंकवाद को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

गरीब नवाज एजूकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक तथा बुनकर नेता जहीरुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की। घटना में मारे गए पर्यटकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। आतंवादियों की कायराना हरकत पर जमकर भड़ास निकाली। जहीरुद्दीन अंसारी ने कहा कि पाकिस्तान सेना द्वारा प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोली चलाकर 28 पर्यटकों की हत्या बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को आतंकवाद को जड़ समाप्त करने के लिए आतंकवादियों के साथ ही इनके आकाओं पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मामले में अंतरराष्ट्रीय अदालत में मुकदमा दायर कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत सहित अंतरराष्ट्रीय सेना को मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए आतंकियों को नेस्तनाबूत करने की कार्रवाई होनी चाहिए। आतंकवाद को संचालित करने वाले पाकिस्तान सरकार तथा सेना प्रमुख के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता। दहशतगर्द का कोई मजहब नहीं होता न ही उनका कोई दीन होता है। ऐसे लोगों तथा ऐसे राष्ट्र के विरुद्ध भारत को कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। मुस्लिम समाज के लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित तीन सूत्री मांग पत्र एसडीम को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान गयासुद्दीन, मोहसिन निहाल, अहमद मोहम्मद, नईम एम आदि लोग मौजूद रहे।

युवाओं, बच्चों ने मार्च निकाल पहलगाम घटना पर जताया विरोध

मेंहदावल कस्बे में शुक्रवार की शाम युवाओं के साथ बच्चों ने पहलगात आंतकी घटना के विरोध में मार्च निकाला। पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुए कायराना हरकत करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। कहा कि गोली का जबाव मिसाईल व बारूद गोले से देकर इसमें लिप्त पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है। पूरा देश अब इसका हिसाब करने को लेकर आतुर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।