गवाही को नहीं पहुंचा दरोगा, एनबीडब्ल्यू जारी (बरेली के ध्यानार्थ)
Bareily News - बरेली के भोजीपुरा में तैनात दरोगा प्रवीण कटियार को कोर्ट ने गवाही के लिए पेश नहीं होने पर गैर जमानती वारंट जारी किया है। 2019 में कांग्रेसियों द्वारा सरकार का पुतला जलाने के मामले में उनकी गवाही जरूरी...

गवाही के लिए कोर्ट में पेश नहीं होने पर बरेली के भोजीपुरा में तैनात दरोगा प्रवीण कटियार को कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। साथ ही विभागीय कार्रवाई को नोटिस भेजा है। केस में अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी। मालूम हो कि वर्ष 2019 में 19 जुलाई को सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के फैमिली चौराहे पर कांग्रेसियों ने सरकार का पुतला फूंका था। इस मामले में पूर्व विधायक संजय कपूर, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मुतीउर्रहमान खां बबलू, तत्कालीन नगर अध्यक्ष नोमान खां समेत कई कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसका कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। शुक्रवार को अदालत में दरोगा प्रवीण कटियार की गवाही होनी थी, वह कोर्ट में पेश नहीं हुए, जिस पर अदालत ने एबीडब्ल्यू जारी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।