Farmer Defrauded of 1 20 Lakhs in Land Deal Assaulted by Goons गलत भूमि का एग्रीमेंट करा 1.20 लाख रुपये हड़पे, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsFarmer Defrauded of 1 20 Lakhs in Land Deal Assaulted by Goons

गलत भूमि का एग्रीमेंट करा 1.20 लाख रुपये हड़पे

Gorakhpur News - हरपुर बुदहट के गोरहडीह निवासी मनोज कुमार सिंह को पड़ोस के गांव के काश्तकार ने गलत भूमि का एग्रीमेंट कर 1.20 लाख रुपये हड़प लिए। जब मनोज चहारदीवारी का निर्माण कराने पहुंचे, तो मनबढ़ों ने उन पर हमला...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 26 April 2025 05:03 AM
share Share
Follow Us on
गलत भूमि का एग्रीमेंट करा 1.20 लाख रुपये हड़पे

हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के गोरहडीह निवासी एक व्यक्ति को पड़ोस के गांव के रहने वाले एक काश्तकार ने झांसा देकर गलत भूमि का एग्रीमेंट कर उससे 1.20 लाख रुपये हड़प लिये। पीड़ित ने एसपी नार्थ से शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि जब वह चहारदीवारी का निर्माण कराने पहुंचा तो मनबढ़ों ने मारपीट कर मोबाइल तोड़ दिया और गले से चेन छीनकर फरार हो गए। मिली जानकारी से थाना क्षेत्र के गोरेडीह निवासी मनोज कुमार सिंह पुत्र रामसजन सिंह को एक भूमि की जरूरत थी। पड़ोस के गांव सिधौली निवासी एक व्यक्ति से बातचीत हुई। समझौते के तहत 3 वर्ष के लिए एग्रीमेंट तय हुआ और 1.20 लाख रुपए भूमि स्वामी ने ले लिया। 22 अप्रैल को सुबह 9 बजे पीड़ित एग्रीमेंट के तहत भूमि पर चहारदीवारी का निर्माण कराने पहुंचा तो मनबढ़ों ने निर्माण कार्य को रोक दिया और मारपीट पर आमादा हो गए। इस दौरान मनबढ़ों ने मनोज सिंह का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। उनका आरोप है कि गले से सोने की चेन भी छीन ली। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा की शिकायत की जांच कराकर कारवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।