Siwan District Meeting on Land Dispute Resolution and Hajj Pilgrims Preparation भूमि विवाद का निपटारा समय से करने के लिए हर शनिवार लगाएं कैंप, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSiwan District Meeting on Land Dispute Resolution and Hajj Pilgrims Preparation

भूमि विवाद का निपटारा समय से करने के लिए हर शनिवार लगाएं कैंप

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। इस योजना के तहत, किसानों को एक फॉर्मर आईडी दी जानी है, जो उनके भूमि विवरण से जुड़ी होती है। फार्मर्स रजिस्ट्री पूर्ण कर किसानों को 12 डिजिट की आईडी दी जायेगी। इसके आधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 26 April 2025 02:44 PM
share Share
Follow Us on
भूमि विवाद का निपटारा समय से करने के लिए हर शनिवार लगाएं कैंप

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में भूमि विवाद निपटारा से जुड़े बिन्दुओं को लेकर बैठक हुई। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी नीरज कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित वीसी में जिले के सभी सीओ व थाना प्रभारी जुटे। मौके पर डीएम ने कहा कि भूमि विवादों का निपटारा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता सूची में है, इसलिए भूमि विवादों का निपटारा तत्परता से करेंगे। उन्होंने कहा कि सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को सभी अंचलों में सीओ व थाना प्रभारी के साथ संयुक्त रूप से भूमि विवादों के निपटारा के लिए कैंप का आयोजन निश्चित रूप से करें। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच के तहत भूमि-विवादों का निपटारा स-समय करने के लिए प्रत्येक शनिवार को सीओ व थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त रूप से कैंप करने का निर्देश विभाग से प्राप्त है। इसी निर्देश के मद्देनजर सभी सीओ को प्रत्येक शनिवार को थाना प्रभारी के साथ भूमि विवाद के निपटारा के लिए कैंप का आयोजन अनिवार्य रूप से करते हुए कैंप की कार्यवाही को संबंधित पोर्टल पर निश्चित रूप से अपलोड करने का सख्त निर्देश दिया गया। डीएम ने बताया कि भूमि विवादों का निपटारा स-समय हो जाने से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं होती है। आपस में भाईचारा बना रहता है। इससे आमजनों का प्रशासन के प्रति विश्वास और भी मजबूत होता है। बैठक सह वीसी में उत्पाद विभाग की समीक्षा के क्रम में उत्पाद विभाग व पुलिस विभाग को आपसी समन्वय बनाकर लगातार पूरे जिला में अवैध शराब के कारोबार को ध्वस्त करने के लिए लगातार छापामारी करने का निर्देश दिया गया। विशेष कर सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। डीएम ने जब्त शराब को विनष्ट करने के संबंध में भी व्यापक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में एडीएम नवनील कुमार, डीएलओ रिजवान फिरदौस कुरैसी, डीटीओ रवि रंजन कुमार, सदर एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। इस वर्ष 48 लोग जायेंगे हज पर सीवान। जिले से इस वर्ष 48 हज यात्री हज पर जा रहे हैं। इसमें 17 महिलाएं व 31 पुरुष शामिल है। सबों की सूची हज भवन पटना से जिला को हस्तगत कराई गई थी। सभी हज यात्रियों का सिविल सर्जन के माध्यम से टीकाकरण का कार्य कराया जा चुका है। सभी हज यात्रियों को फ्री प्रशिक्षण के साथ दुआइयां (सलामती के लिए दुआ) मजलिस का आयोजन किया जा रहा है। जिले में यह कार्यक्रम शहर के तेलहट्टा बाजार स्थित सिराजुल उलूम मदरसा में शनिवार को होगा। इस मौके पर बिहार राज्य कमेटी पटना के अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा कि बिहार सरकार हज यात्रियों को पटना हज भवन में भी प्रशिक्षण, पासपोर्ट की जांच, छूटे हुए का टीकाकरण के साथ-साथ भोजन आवासन की सुविधा उपलब्ध करायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।