Tragic Death of 10-Year-Old Shivam Kumar Due to Electric Shock in Gogari खगड़िया : बिजली करंट की चपेट में आने से 10 वर्षीय किशोर की मौत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Death of 10-Year-Old Shivam Kumar Due to Electric Shock in Gogari

खगड़िया : बिजली करंट की चपेट में आने से 10 वर्षीय किशोर की मौत

गोगरी अनुमंडल के पौरा ओपी अंतर्गत शिशबन्नी मैरा गांव में 10 वर्षीय शिवम कुमार की बिजली करंट से मौत हो गई। वह एक पेड़ को पकड़े हुए था, जो 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में था। घटना के बाद गांव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 26 April 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया : बिजली करंट की चपेट में आने से 10 वर्षीय किशोर की मौत

गोगरी । एक संवाददाता गोगरी अनुमंडल के पौरा ओपी अंतर्गत शिशबन्नी मैरा गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से लालकुन मुनि के 10 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की मौत हो गईं। घटना शनिवार की सुबह की है। बताया गया कि मासूम बालक अपने घर के पास एक पेड़ को पकड़ा कि बिजली करंट ने अपनी चपेट में लिया। उस पेड़ में 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार स्पर्श कर रहा था। जिसके कारण किशोर को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की खबर सुनते ही आसपास के लोग पहुंचकर बालक को मेडिकल चेकअप के लिए एक निजी क्लिनिक में ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद मैरा शिशबन्नी गांव में मातमी माहौल पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इधर पौरा थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।