Teachers Struggle with School Sports Competitions as Students Fall Sick in Muzaffarpur स्कूलों में मैदान नहीं, सड़कों पर दौड़ाए जा रहे बच्चे, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTeachers Struggle with School Sports Competitions as Students Fall Sick in Muzaffarpur

स्कूलों में मैदान नहीं, सड़कों पर दौड़ाए जा रहे बच्चे

मुजफ्फरपुर में विद्यालय स्तरीय मशाल प्रतियोगिता के दौरान बच्चों के बीमार होने से शिक्षक परेशान रहे। खेल के मैदानों की कमी और गर्मी के कारण बच्चों को सड़कों पर दौड़ाया गया। बैट्री टेस्ट के लिए संसाधनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 26 April 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में मैदान नहीं, सड़कों पर दौड़ाए जा रहे बच्चे

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विभिन्न प्रखंडों में विद्यालय स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में शनिवार को बच्चों के चक्कर खाकर गिरने से शिक्षक परेशान रहे। साइक्लिंग से लेकर कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान बच्चे बीमार होते रहे।

स्कूलों में खेल मैदान नहीं है। ऐसे में सड़कों पर बच्चों को दौड़ाया गया। शिक्षकों ने कहा कि इस गर्मी में बच्चे खेल को लेकर मेहनत नहीं कर पा रहे हैं। विभिन्न स्कूल के शिक्षकों ने कहा कि इसमें नए बच्चों का बैट्री टेस्ट करके विभाग के पोर्टल पर अपलोड करना है। बैट्री टेस्ट के लिए किसी तरह का संसाधन नहीं दिया गया है। न ही मेजरमेंट और न ही वजन मापने की मशीन है। इस गर्मी में बच्चों को सड़कों पर दौड़ाना पड़ा, जहां मोटरसाइकिल व अन्य गाड़ियां आती रही। स्थानीय थाने को सूचना दी गई मगर कहीं से कोई भी सहयोग नहीं मिला। नए बच्चों का दोबारा बैट्री टेस्ट करना है। स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षक तक नहीं हैं, जो इसे अपलोड करेंगे। विभिन्न स्कूलों के शारीरिक शिक्षकों ने कहा कि खेल प्रतियोगिता कराई जा रही मगर इसके लिए किसी तरह का सहयोग नहीं मिल रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।