सुपौल : तेज गति से वाहन चलाने पर लोग भयभीत
त्रिवेणीगंज । निज संवाददाता मुख्यालय सहित प्रखंड की सड़कों पर सिर्फ दोपहिया ही नहीं,

त्रिवेणीगंज । निज संवाददाता मुख्यालय सहित प्रखंड की सड़कों पर सिर्फ दोपहिया ही नहीं, अन्य वाहन भी हाई स्पीड में चलाए जा रहे हैं। लग्न के इस मौसम में सभी को जल्दी है। बाजार में खरीदारों की भीड़ लग रही है। ऐसे में हाई स्पीड से वाहन परिचालन करने पर लोगों में दुर्घटना होने का भय बना रह रहा है। अगर ट्रक खाली भी है तो उसकी स्पीड कम नहीं होती। हाइवा, डंपर व ट्रैक्टर भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। बालू लदे वाहन की स्पीड देख सकते हैं। ट्रैक्टर चालक जब गाना बजाते तेज रफ्तार से वाहन लेकर चलते हैं तो आसपास के लोग दूर से ही किनारा हो जाते हैं। क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। जबकि इसको लेकर समय-समय पर आमजनों व चालकों को जागरूक किया जाता है। बावजूद तेज रफ्तार में वाहन चलाने से चालक बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों की जांच की जाती है, पर हाई स्पीड वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगाई जा रही है। तेज गति से वाहनों का परिचालन करनेवाले चालकों का चालान भी कभी कभार दिखावे लिए कट रहा है, जिससे वह मनमानी कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।