अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज में फिर 12 छात्रों का हुआ कैंपस सेलेक्शन
अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज में फिर 12 छात्रों का हुआ कैंपस सेलेक्शन अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज में फिर 12 छात्रों का हुआ कैंपस सेलेक्शन अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज में फिर 12 छात्रों का हुआ कैंपस...

अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज में फिर 12 छात्रों का हुआ कैंपस सेलेक्शन प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी मिलने पर छात्रों में खुशी की लहर हर साल इस कॉलेज के होनहार विद्यार्थियों को होता रहा है कैंपस सेलेक्शन फोटो : 1.जानवी राणा 2. चितरंजन कुमार 3. प्रिया कुमारी 4. सूरज कुमार 5. विद्यानंद कुमार 6. रंजन कुमार 7. गोपाल कुमार 8. रोहित कुमार 9.अंकित कुमार 10. आकृति राय 11.नीरज कुमार अस्थावां, निज संवाददाता। स्थानीय राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में इस बार फिर शुक्रवार की देर शाम में 12 छात्र-छात्राओं का प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी में कैंपस सेलेक्शन किया गया। प्राचार्य डॉ. आनंद कृष्ण ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में कॉलेज के 56 छात्र शामिल हुए। दो चरणों में परीक्षा ली गयी। पहले चरण में लिखित तो दूसरे चरण में मौखिक परीक्षा ली गयी। जेनरल इलेक्ट्रिक एयरोस्पेस की प्रतिनिधियों ने पहले चरण की परीक्षा में छात्रों की तकनीकी ज्ञान, तार्किक विश्लेषण और समस्या समाधान की क्षमता की जांच की। साक्षात्कार के लिए 25 छात्र सफल हुए थे। दूसरे चरण में चयन समिति द्वारा छात्रों का साक्षात्कार में छात्रों की व्यावसायिक दक्षता, व्यावहारिक समझ, नेतृत्व क्षमता और टीमवर्क जैसे गुणों का मूल्यांकन किया। अंतिम रूप से 12 छात्रों का चयन किया गया। प्राचार्य ने कहा कि यह केवल छात्रों की सफलता नहीं है। बल्कि, पूरे संस्थान के लिए गर्व की बात है। ऐसे आयोजनों से छात्रों को उद्योग जगत से जुड़ने का अवसर मिलता है और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। छात्रों की सफलता पर प्रो. रितेश कुमार, प्रो. शेखर सुमन व शिक्षकों ने बधाई दी है। जेनरल इलेक्ट्रिक एयरोस्पेस की प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया। चयनित विद्यार्थी : जानवी राणा, चितरंजन कुमार, प्रिया कुमारी, सूरज कुमार, विद्यानंद कुमार, रंजन कुमार, गोपाल कुमार, रोहित कुमार, अंकित कुमार, आकृति राय व नीरज कुमार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।