भागवत कथा के समापन पर हुआ भंडारा
Agra News - कस्बे के जवाहर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन पूर्णाहुति हवन-यज्ञ और भंडारे के साथ हुआ। याज्ञाचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चारण से हवन सम्पन्न कराया। कथावाचक ने कंसवध का प्रसंग सुनाया। भंडारे में...

कस्बे के जवाहर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के समापन पर पूर्णाहुति हवन-यज्ञ व दोपहर बाद भंडारे का आयोजन हुआ। इसमें आसपास के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कथा परिसर में याज्ञाचार्य ने विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण से हवन-यज्ञ सम्पन्न कराया। कथावाचक आचार्य सल्दीप कृष्ण भारद्वाज ने कंसवध के प्रसंग का वर्णन कर कथा को विराम दिया। दोपहर बाद विशाल भंडारा हुआ। इस दौरान कमेटी ने कन्याओं और साधु-संतों को भोजन कराकर उन्हें दक्षिणा भी भेंट की। बाबूराम सविता, डा. पवन माथुर, सुनील गुप्ता, डा. हरिओम साहू, सुरेश चंद्र साहू, राजू साहू, बंन्टू सविता, राधेश्याम सविता, रूद्रप्रताप सोलंकी, रिंकू माथुर, दीपक कुमार, प्रेम शंखवार, पिन्टू, सुधीर सचिव, सिन्टू दिवाकर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।