संस्कृत अध्यापक को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 4.18 लाख रुपये, राजस्थान से दो काबू
गांव जाहिदपुर के संस्कृत अध्यापक सुधीर सिंह के साथ डिजिटल ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपियों ने उन्हें धमका कर चार लाख 18 हजार 999 रुपये ठग लिए। पुलिस ने पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया और अब...

रेवाड़ी,संवाददाता। गांव जाहिदपुर निवासी एक संस्कृत अध्यापक को डिजिटल अरेस्ट कर चार लाख 18 हजार 999 रुपये की ठगी कर डाली। आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला जोधपुर की शक्ति कालोनी निवासी सौरव पंवार व राजस्थान के जिला जोधपुर के गांव कापेड़ा निवासी बुधराज उर्फ बुधाराम के रूप में हुई हैं। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं। गांव जाहिदपुर निवासी सुधीर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह संस्कृत अध्यापक है। 7 जनवरी को उनके मोबाइल पर किसी मोहित हांडा नाम के एक व्यक्ति का फोन आया और उसने बताया कि किसी कृष्ण गुप्ता नाम के व्यक्ति ने मुंबई में उसकी आईडी पर उनके नाम से बैंक खाता खोल कर मनी लांड्रिंग की है और करीब 68 लाख 50 हजार रुपए जमा कराए हैं। वह अभी सीबीआई की गिरफ्त में है। आरोपी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने उसे भी डिजिटल अरेस्ट किया है। आरोपी ने उसे व्हाट्सएप पर डिजिटल अरेस्ट का ऑर्डर भी भेजा। इसके बाद आरोपी ने उसे एक यूपीआई आईडी भी भेजी और 16 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा। जो डर के कारण उसने पैसे जमा करा दिए। आरोपी ने डरा धमका कर उससे विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए 418999 रुपये जमा करा लिए। इसके बाद उसके एक साथी के घर आने के बाद, उसे हकीकत का पता चला। जिस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त एक आरोपी राजस्थान के जिला झुंझुनू के गांव ढाणी नवोडी (हरिपुरा) के रहने वाले आशीष मिठारवाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस ने अब इस मामले में संलिप्त दो और आरोपी सौरव पंवार व बुधराज उर्फ बुधाराम को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पेश अदालत करके आरोपी सौरव पंवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तथा आरोपी बुधराज उर्फ बुधाराम को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हैं पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
पहलगाम के दिवंगतों की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
रेवाड़ी,संवाददाता। राष्ट्रीय व्यापार सेवा संघ व सभी ट्रेड एसोसिएशनों नगर पार्षदों व व्यापारियों ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शहर के मौती चौक स्थित घंटेश्वर महादेव मंदिर पर किया गया। जिसमें मुख्य रूप से नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, राष्ट्रीय व्यापार सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट भूपेंद्र सिंह गुप्ता व प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र वशिष्ठ, जिला अध्यक्ष दीपेश भार्गव, राष्टीय अध्यक्ष एडवोकेट भूपेंद्र सिंह ने कहा की पहलगाम में आतंकवादियों ने जो कायराना हरकत कर लोगों को मजहब के नाम पर जो मृत्युदंड दिया गया है, उसकी वे कड़े शब्दों में घोर निंदा करते हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध करते हैं कि पाकिस्तान और उन आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। मौक़े पर पर अनेक व्यापारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।