Violent Clash Over Water Drainage Dispute in Garhidullah Village Leaves 12 Injured पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों खूनी संघर्ष, 12 लोग घायल, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsViolent Clash Over Water Drainage Dispute in Garhidullah Village Leaves 12 Injured

पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों खूनी संघर्ष, 12 लोग घायल

Bagpat News - - घायलों में दोनों पक्षों की 5 महिलाओं समेत 12 लोग हुए घायलपानी की निकासी को लेकर दो पक्षों खूनी संघर्ष, 12 लोग घायलपानी की निकासी को लेकर दो पक्षों

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 26 April 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों खूनी संघर्ष, 12 लोग घायल

थाना बिनौली क्षेत्र के गढ़ीदुल्ला गांव में शनिवार को गली में पानी की निकासी रोके जाने के विवाद में दो पक्षों के बीच धारदार हथियार चल गए। जिसमें दोनों पक्षों की 5 महिलाओं समेत 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। घायलों को सीएचसी पर उपचार दिलवाया जा रहा है।

गढ़ीदुल्ला गांव में एक ही मोहल्ले में आत्माराम और जसवीर का परिवार रहता हैं। आरोप हैं कि आत्माराम ने गली में मिट्टी डालकर पानी निकासी रोक रखी हैं, जिससे जसवीर के घर के सामने पानी भरा रहता हैं। इसकी को लेकर दोनों पक्षों के लोगों में आए दिन कहासुनी होती रहती हैं। शनिवार की देर शाम जसबीर खेत से बुग्गी में भूसा लेकर आया, तो उसे गली में पानी भरा मिला। उसने आत्माराम पक्ष के लोगों से इसका विरोध जताया, तो उनमें गाली गलौज हो गई। बात इतनी बढ़ गई देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग हाथों में लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर आमने सामने आ गए। इसके बाद उनके बीच खुनी संघर्ष हुआ। जिसमें एक पक्ष से जसबीर, सतीश, प्रियांशी, दिनेश, डोली, प्रियांशु और दूसरे पक्ष से आत्माराम, शोभा, कविता, छैलाराम, अन्नू, गौरव आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पहुंची पीआरवी व थाना पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया और सभी घायलों को सीएचसी बिनौली पर भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने सतीश और प्रियांशु को गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया, जबकि जसबीर, शोभा, डोली, अन्नू को जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं। सीओ बड़ौत विजय तोमर का कहना है कि घटना में जो-जो शामिल रहे है, सभी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।