Uttar Pradesh Education Friends Demand Job Security and Pay Increase कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंप स्थायीकरण व मानदेय वृद्धि की मांग की, Padrauna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPadrauna NewsUttar Pradesh Education Friends Demand Job Security and Pay Increase

कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंप स्थायीकरण व मानदेय वृद्धि की मांग की

Padrauna News - पडरौना, निज संवाददाता। जिले के फाजिलनगर कस्बे में एक कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर को उत्तर प्रद

Newswrap हिन्दुस्तान, पडरौनाSun, 27 April 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंप स्थायीकरण व मानदेय वृद्धि की मांग की

पडरौना, निज संवाददाता।

जिले के फाजिलनगर कस्बे में एक कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर को उत्तर प्रदेश प्रथमिक शिक्षा मित्र संघ ब्लॉक अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने अपने साथियों संग अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। शिक्षा मित्रों ने स्थायीकरण करने व मानदेय वृद्धि पर जोर देते हुए अपने संवैधानिक अधिकार की मांग की। मंत्री ने आश्वासन देते हुए मांगों का ज्ञापन विभाग व मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही।

शिक्षा मित्रों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में विगत 24 वर्षों से वह पूर्ण मनोयोग और समर्पित भाव से शिक्षण कार्य कर रहे हैं। सेवारत सभी शिक्षा मित्रों की अवस्था लगभग 50 वर्ष पार कर चुकी है। हमारी पारिवारिक जिम्मेदारियाँ बढ़ गयी हैं। उनकी बेटियां विवाह योग्य हो गयी हैं। ऐसी स्थिति में बहुत से शिक्षा मित्र मानसिक अवसाद में असामयिक मृत्यु के आगोश में जाने को विवश हो रहे हैं। शिक्षा मित्रों ने जाने अनजाने में की गई गलती के लिए क्षमा याचना भी की है। अपने भविष्य को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के लिए शिक्षा मित्रों ने स्थायी करते हुए समान कार्य समान वेतन की मांग की है। इस दौरान सुबोध कुमार सिंह के अलावा इमरान अंसारी, विक्रम कुमार गुप्ता, विद्या प्रसाद, विनोद कुमार सिंह, हरिन्द्र कुमार, कादिर हुसैन, नन्दलाल सिंह, सूर्यभान सिंह, जनार्दन कुमार कन्नौजिया आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।