Leopard Rescue Female Leopard Released in Jati Forest Search for Missing Cub Continues मादा तेंदुआ को भेजा जटी वन, दूसरे शावक की तलाश जारी, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsLeopard Rescue Female Leopard Released in Jati Forest Search for Missing Cub Continues

मादा तेंदुआ को भेजा जटी वन, दूसरे शावक की तलाश जारी

Amroha News - बीती रात वन विभाग ने एक मादा तेंदुआ को पिंजरे से मुक्त कर जटी वन में छोड़ दिया। वन विभाग की टीम दूसरे शावक की तलाश में है, जिसे अभी तक नहीं पाया गया है। अफजलपुर लूट के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 27 April 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
मादा तेंदुआ को भेजा जटी वन, दूसरे शावक की तलाश जारी

बीती रात वन विभाग द्वारा पिंजरे में बंद की गई मादा तेंदुआ को जटी वन के जंगलों में छोड़ा गया है। वन विभाग की टीम लगातार दूसरे शावक की तलाश में जुटी हुई है। गांव अफजलपुर लूट में स्थित जिला पंचायत सदस्य के कॉलेज में शुक्रवार को सफाई कर्मचारी प्रेम सिंह को तेंदुआ दिखा था। जिसे कर्मचारी ने कालेज में बंद कर दिया था। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कालेज को अपने कब्जे में ले लिया था। जिला वन अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। पीलीभीत से टीम को भी बुलाया गया था। इसके बाद तेंदुआ की धर पकड़ को लेकर अभियान चलाया गया। रात करीब नौ बजे टीम ने तेंदुआ को ट्रेंकुलाइज किया। बेहोश होने पर जिसे पिंजरे में बंद कर जटी वन के लिए भेज दिया गया। मगर उसका दूसरा शावक नहीं मिल पाया था। जिसकी तलाश में वन विभाग की टीम जुट गई है। शनिवार की सुबह से ही ग्राम अफजलपुर लूट के जंगल में शावक को लेकर सर्च आपरेशन चलाया गया। दिनभर कर्मचारी चिलचिलाती धूप में खुले जंगल में इधर-उधर भटकते रहे। मगर कुछ सफलता नहीं मिल पाई। वन दारोगा राकेश कुमार ने बताया कि मादा तेंदुआ के दो शावक थे। एक को विद्यालय के निकट से बरामद किया गया था। जबकि दूसरा शावक नहीं मिल पा रहा है। जिसकी तलाशी में टीम जुटी हुई है। उधर मादा तेंदुआ को जटी वन भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।