Alok Kumar Inspects Beautification of Samay Mata Temple Pond in Santkabirnagar पोखरे के सुन्दरीकरण का कार्य तेजी से करें पूरा, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsAlok Kumar Inspects Beautification of Samay Mata Temple Pond in Santkabirnagar

पोखरे के सुन्दरीकरण का कार्य तेजी से करें पूरा

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। नवागत जिलाधिकारी आलोक कुमार ने शनिवार को समय माता मन्दिर पोखरे

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 27 April 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
पोखरे के सुन्दरीकरण का कार्य तेजी से करें पूरा

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। नवागत जिलाधिकारी आलोक कुमार ने शनिवार को समय माता मन्दिर पोखरे के सुन्दरीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया। अब तक हो चुके कार्यों की जानकारी लेते हुए उसकी गुणवत्ता को भी डीएम ने चेक किया। उन्होंने निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के साथ ही जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने नगर पालिका ईओ को निर्देश दिया कि समय माता मन्दिर परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। यहां गन्दगी मिली तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पोखरे के सुन्दरीकरण कार्य की ड्रॉईंग को देखते हुए उसके अनुसार अभी तक हो चुके कार्यों की जानकारी लिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य बरसात से पहले हर हाल में पूरा करा लिया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान एसडीएम सत्यजीत गुप्ता, एसडीएम शैलेश कुमार दूबे, ईओ अवधेश भारती आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।