Inter-House Quiz Competition at Rewari Military School Promotes One India - Great India Initiative सैनिक स्कूल में आयोजित प्रश्नोत्तरी में सुब्रोतो सदन बना विजेता, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsInter-House Quiz Competition at Rewari Military School Promotes One India - Great India Initiative

सैनिक स्कूल में आयोजित प्रश्नोत्तरी में सुब्रोतो सदन बना विजेता

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के 'एक भारत - श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम' के अंतर्गत सैनिक स्कूल रेवाड़ी में कक्षा 9 और 10 के बीच एक अंतरसदनीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में आंध्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 26 April 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
सैनिक स्कूल में आयोजित प्रश्नोत्तरी में सुब्रोतो सदन बना विजेता

रेवाड़ी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रचारित-प्रसारित ‘एक भारत - श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत सैनिक स्कूल रेवाड़ी में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। इसी श्रृंखला में शिवजेश कुमार लाइब्रेरियन के नेतृत्व में अंतरसदनीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कक्षा नौंवी व दसवीं के मध्य आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विद्यालय के युग्म राज्य आंध्र प्रदेश के इतिहास, भाषा, त्यौहार, साहित्य, भौगोलिक, सामाजिक, सांस्कृतिक स्थिति व पर्यटन स्थल संबंधी विषयों पर प्रश्न पूछे गए। क्विज मास्टर की भूमिका कैडेट शशि शेखर व कैडेट नीरज ने निभाई। प्रतियोगिता में सुब्रोतो सदन विजेता रहा, वहीं द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश: मानेकशॉ सदन व अर्जन सदन रहे। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य कैप्टन (भारतीय नौसेना) ब्रिज किशोर ने कहा कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत एक पहल है जिसका उद्देश्य विभिन्न राज्यों के बीच सांस्कृतिक दूरी को कम करने का प्रयास करना है। भारत सरकार द्वारा शुरु किए गए इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को एक दूसरे से जोडऩे के साथ ही साथ देश में शान्ति और सद्भावना को बढ़ावा देना हैं। कार्यक्रम के माध्यम से, एक राज्य के लोग दूसरे राज्य की संस्कृति और परम्पराओं का सही ज्ञान प्राप्त करेंगे। जो लोगों की पारस्परिक समझ को बढ़ावा देगा और इनके आपसी संबंधों को मजबूती प्रदान करेगा। जिससे भारत की एकता और अखंडता मजबूत होगी। आपसी बातचीत, सामंजस्य व सांस्कृतिक आदान-प्रदान लोगों के बीच समझ और प्रशंसा की भावना पैदा करेगी और आपसी संबंध बनाएगी, जिससे राष्ट्रीय एकता की भावना में समृधि हासिल होगी। विद्यालय इस योजना को आगे बढाने, सहयोग व योगदान हेतु कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य कैडेटों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का भी विकास करना भी है ताकि उन्हें भावी जीवन में विविध प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा सके। उन्होंने कैडेटों के समसामयिक ज्ञान की भी प्रशंसा की। इस प्रतियोगिता को उन्होंने छात्रों के लिए नवीन ऊर्जा का संचार बताया। इसके साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता के सफल संचालन की भी सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।