CNG Auto and Tractor Collision Injures Three in Bhabhua ऑटो व ट्रैक्टर की टक्कर में तीन घायल, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsCNG Auto and Tractor Collision Injures Three in Bhabhua

ऑटो व ट्रैक्टर की टक्कर में तीन घायल

(पेज तीन/पैनल) मंत्री परिचारी को कल बांटेंगे नियुक्ति पत्रमंत्री परिचारी को कल बांटेंगे नियुक्ति पत्रमंत्री परिचारी को कल बांटेंगे नियुक्ति पत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 26 April 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
ऑटो व ट्रैक्टर की टक्कर में तीन घायल

(पेज तीन/पैनल) भभुआ। मरिचांव गेट के पास शनिवार को सीएनजी ऑटो व ट्रैक्टर की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। या। घायलों में भगवानपुर थाना क्षेत्र के सुगिया पोखर गांव निवासी बबन प्रजापति, उनकी पत्नी राधिका देवी तथा लालू प्रजापति की पत्नी बसंती देवी शामिल हैं। तीनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। तीनों लोग भभुआ से ऑटो से मोहनियां जा रहे थे। फोटो-26 अप्रैल भभुआ- 7 कैप्शन- दुर्घटना के बाद शनिवार को सदर अस्पताल में घायल महिला का इलाज करते स्वास्थ्य कर्मी। वारंटी को सदर पुलिस ने पकड़ा भभुआ। स्थानीय थाने की पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया वारंट विजय कुमार भभुआ थाना क्षेत्र के सिकठी गांव निवासी ललता सिंह का पुत्र है। पुलिस ने बताया कि विजय के खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया था। पुलिस ने सदर अस्पताल में उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर न्यायालय के समक्ष पेश किया। मंत्री परिचारी को कल बांटेंगे नियुक्ति पत्र भभुआ। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कार्यालय परिचारी व विशिष्ट परिचारी पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी की काउंसिलिग के बाद 28 अप्रैल को उनके बीच नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्र मो. जमा खान, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, डीएम सावन कुमार समाहरणालय के मुंडेश्वरी सभागार में नियुक्ति पत्र देंगे। आज आए वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भभुआ। राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पीके चौधरी रविवार को कैमूर आएंगे। महासभा के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मुंडेश्वरी पैलेश में जिला कार्यकारणी की बैठक सह सम्मान समारोह में वह भाग लेंगे। उससे पहले वह माता मुंडेश्वरी का दर्शन-पूजन करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। बैठक में संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाग लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।