Police Uncovers False Shooting Incident in Aligarh Arrests Two with Illegal Firearms हर्ष फायरिंग में युवक को लगी थी गोली, करा दिया झूठा मुकदमा, दो दबोचे, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsPolice Uncovers False Shooting Incident in Aligarh Arrests Two with Illegal Firearms

हर्ष फायरिंग में युवक को लगी थी गोली, करा दिया झूठा मुकदमा, दो दबोचे

Aligarh News - अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र में एक युवक को गोली मारने की घटना झूठी निकली। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने घटना को छिपाकर झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में पता चला कि युवक को जन्मदिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 27 April 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
हर्ष फायरिंग में युवक को लगी थी गोली, करा दिया झूठा मुकदमा, दो दबोचे

फोटो: - क्वार्सी क्षेत्र में हुई घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश, घटना को छिपाकर पुलिस को किया गुमराह

- पकड़े गए आरोपी हथियारों की खरीद-फरोख्त में भी शामिल, पुलिस ने चार तमंचे किए बरामद

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी क्षेत्र में चार दिन पहले चाय की दुकान पर युवक को गोली मारने की घटना झूठी निकली। पुलिस ने शनिवार को घटना का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को तमंचों के साथ दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि घटना जवां क्षेत्र में हुई थी। हर्ष फायरिंग के दौरान युवक को गोली लगी थी। इसे छिपाकर आरोपियों ने पुलिस को गुमराह किया और झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। पकड़े गए आरोपी हथियारों की खरीद-फरोख्त में भी शामिल हैं। इनसे चार तमंचे बरामद हुए हैं।

यह घटना 24 अप्रैल को हुई थी। इसमें बताया गया था कि मौलाना आजाद नगर निवासी शमशाद अपने दोस्त जहीर व दानिश के साथ धौर्रामाफी पुलिया के पास चाय की दुकान पर खड़ा था। तभी दो बाइकों पर आए तीन युवकों ने गोली मार दी। गोली शमशाद के पेट में लगी थी। मामले में शमशाद की मां की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने चाय की दुकान के पास के सीसीटीवी खंगाले। लेकिन, वहां कोई घटना नजर नहीं आई। आसपास के लोगों ने भी घटना से इन्कार दिया। इसके बाद घायल व उसके दोस्तों से पूछताछ की गई। इसमें घायल ने बाइक सवारों का क्वार्सी चौराहे की तरफ भागना बताया, जबकि दोस्तों ने कहा कि आरोपी क्वार्सी चौराहे की तरफ से आए थे। बयानों में विरोधाभास के बाद पुलिस का शक गहरा गया। शनिवार को इंस्पेक्टर क्वार्सी नरेंद्र कुमार शर्मा की टीम ने इस्लाम नगर निवासी सादिक उर्फ ईदू व मौलाना आजाद नगर निवासी जहीर को धौर्रा बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की बाइक व तमंचे के अलावा तीन और तमंचे बरामद हुए।

500 से एक हजार के कमीशन में बेचते थे तमंचे

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि घटना वाले दिन दानिश का जन्मदिन था। इस पर जवां क्षेत्र में सीडीएफ रोड पर सभी दोस्त एकत्रित हुए। वहां केक काटा। जहीर तमंचा लेकर आया था, जो उसने सादिक को दे दिया। सादिक ने टशनबाजी में हर्ष फायरिंग की। दूसरी गोली चलाई, जो शमशाद को जा लगी। पुलिस की पकड़ में न आ जाए, इसलिए अपने दुश्मनों को फंसाने के लिए शमशाद के घर वालों से तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कराया। धीरे-धीरे दुश्मनों के नाम बताए, जिनसे पूर्व में झगड़ा हुआ था। चाय की दुकान आरोपी जहीर की है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस दुकान असमाजिक तत्व इकट्ठा होते हैं। आरोपी जहीर व सादिक 500 से एक हजार रुपये की कमीशन लेकर अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त भी करते हैं।

------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।