Chinese Singer Claims Herpes Virus Infection from Microphone गायिका को माइक से हुआ गंभीर संक्रमण, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsChinese Singer Claims Herpes Virus Infection from Microphone

गायिका को माइक से हुआ गंभीर संक्रमण

चीन के झेजियांग प्रांत में एक गायिका ने दावा किया है कि उसे माइक से हर्पीज वायरस हुआ है। 2017 में प्रदर्शन के दौरान माइक को पकड़ने के बाद, उसके मुंह पर फफोले और खुजली शुरू हो गई। डॉक्टर ने पुष्टि की कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 April 2025 01:46 PM
share Share
Follow Us on
गायिका को माइक से हुआ गंभीर संक्रमण

बीजिंग, एजेंसी: चीन के झेजियांग प्रांत में एक गायिका ने दावा किया कि उसे माइक से हर्पीज वायरस हुआ है। उनका कहना है कि 2017 में उन्होंने एक लाउंज में प्रदर्शन किया था और माइक को बहुत करीब से पकड़ा था। इसके बाद, उनके मुंह के पास फफोले और खुजली शुरू हो गई।

सोशल मीडिया पर महिला ने लिखा, मैंने शुरुआत में इसे नजरअंदाज किया, लेकिन बाद में फफोले फिर से उभरने लगे। डॉक्टर से जांच करवाने पर पता चला कि उसे हर्पीज वायरस हो गया है। महिला का कहना है कि अब उसे यह वायरस जीवनभर के लिए सहन करना होगा, क्योंकि इसका कोई इलाज नहीं है, सिर्फ दर्द कम करने की दवाइयां हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि यह वायरस माइक से ही हुआ। वह पिछले आठ साल से इस संक्रमण से जूझ रही हैं और इस साल उनके गालों पर भी घाव दिखने लगे हैं। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, लेकिन डॉक्टरों ने अभी तक यह पुष्टि नहीं की है कि माइक से हर्पीज वायरस हो सकता है या नहीं। हर्पीज एक संक्रामक वायरस है, जो शरीर के विभिन्न हिस्सों में घाव और संक्रमण का कारण बनता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।