बासल के रसदा में कराटे ग्रेडेशन टेस्ट का आयोजन
भुरकुंडा में इंटरनेशनल मार्शल आर्ट्स कराटे ट्रेनिंग सेंटर में ग्रेडिंग टेस्ट आयोजित किया गया। 50 से अधिक कराटेकारों ने ग्रेडिंग टेस्ट में भाग लिया। सफल कराटेकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया...

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। बासल थाना क्षेत्र के रसदा स्थित इंटरनेशनल मार्शल आर्ट्स कराटे ट्रेनिंग सेंटर में रविवार को ग्रेडिंग टेस्ट का आयोजन हुआ। इससे पूर्व सेंटर के मुख्य प्रशिक्षक विकास पाठक और महिला ट्रेनर सुमित्रा ब्लैक बेल्ट तृतीय डॉन ने रामगढ़ जिला के विभिन्न क्षेत्र से आए 50 से अधिक कराटेकारों को आधुनिक दांव-पेच की ट्रेनिंग दी। इसके बाद सभी प्रशिक्षु ग्रेडिंग टेस्ट की परीक्षा में शामिल हुए। सफल कराटेकारों को मुख्य अतिथि बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, विशिष्ट अतिथि एनटीपीसी के पदाधिकारी देवेंद त्रिपाठी और अनंत प्रसाद ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। मौके पर थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने कराटेकारों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कराटे आत्मरक्षा की कला है। इससे आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इसलिए विशेषकर छात्राओं को इसकी ट्रेनिंग जरूर लेनी चाहिए। ग्रेडिंग टेस्ट में रानी, वैष्णवी, चंद्रशेखर, दिव्यदर्शन, अचितय, तेजल विश्वकर्मा, अपूर्वा राज, मुस्कान, अनुष्का, आर्यन, चिराग, अर्णव आर्या, मोहित टोप्पो आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।