आतंकियों के हमले की हुई निंदा, सैलानियों को श्रद्धांजलि दी
Pratapgarh-kunda News - 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर शिव शक्तिधाम सेवा समिति की बैठक में चर्चा हुई। निर्दोष सैलानियों की हत्या की निंदा करते हुए सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। हमले में मारे गए...

कुंडा, संवाददाता। नगर पंचायत में शिव शक्तिधाम सेवा समिति की बैठक में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर चर्चा हुई। पहलगाम की बैसरन घाटी में निर्दोष सैलानियों की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की गई। सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की। हमले में मारे गए सैलानियों को श्रद्धांजलि दी। समिति के कुलदीप श्रीवास्तव ने हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान की इस कायराना हरकत में मारे गए हिन्दुओं के परिवारों को आर्थिक मदद और सरकारी सुविधाएं देने की मांग की। शिवशरण सिंह दारा ने कहा जाति में बंटकर हिन्दू पूरी तरह असुरक्षित है, अब समय आ गया है कि एकजुट हो। श्रद्धांजलि सभा में सचिव अरुण कुमार द्विवेदी, श्याम बिहारी मिश्र, संजय शुक्ल, आशीष मिश्र, राजेन्द्र कुमार शुक्ल, विजयराज सिंह, बीबी सिंह, शिवनाथ पांडेय, अध्यक्ष अवधेश कांत ओझा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।