Pakistani official making throat slitting gestures london Police launched investigation लंदन में गला रेतने की धमकी देना पड़ गया पाकिस्तानी अधिकारी को भारी, ऐक्शन में पुलिस, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistani official making throat slitting gestures london Police launched investigation

लंदन में गला रेतने की धमकी देना पड़ गया पाकिस्तानी अधिकारी को भारी, ऐक्शन में पुलिस

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसारन घाटी में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुए। इसमें 26 लोगों की मौत हुई, जिनमें एक नेपाली और यूएई के पर्यटक था। दो स्थानीय लोग भी शामिल थे। 20 से अधिक लोग घायल हुए।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
लंदन में गला रेतने की धमकी देना पड़ गया पाकिस्तानी अधिकारी को भारी, ऐक्शन में पुलिस

लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर 25 अप्रैल को भारतीय और यहूदी समुदाय के 500 से अधिक लोगों ने प्रदर्शन किया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए लोग आए थे। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी। प्रदर्शनकारी भारतीय तिरंगा और 'आतंकवाद बंद करो' जैसे नारे वाले प्लेकार्ड लिए हुए थे। इस दौरान पाकिस्तान उच्चायोग के सीनियर अधिकारी कर्नल तैमूर रहत ने प्रदर्शनकारियों की ओर गला काटने का इशारा किया, जिसका वीडियो वायरल हो गया। वह भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान की तस्वीर वाला एक पोस्टर पकड़े हुए थे, जिस पर 'चाय शानदार है' लिखा था, जो 2019 में उनकी कैद का मजाक उड़ाता था।

ये भी पढ़ें:जिस लड़की से रेप के आरोप में हुई कैद, आरोपी की जेल में उसी से हुई शादी
ये भी पढ़ें:समय से भारत छोड़ दें पाकिस्तानी, नहीं तो तीन साल की होगी जेल; जुर्माना भी लगेगा
ये भी पढ़ें:तमिलनाडु के मंत्री बालाजी और पोनमुडी का इस्तीफा, कोर्ट ने लगाई थी फटकार

पाकिस्तानी कर्नल की इस हरकत ने बड़े पैमाने पर आक्रोश पैदा किया। प्रदर्शनकारियों ने इसे उकसावे भरी कार्रवाई और असंवेदनशील कार्य बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद की निंदा करने में विफल रहा है और उसका समर्थन कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे असभ्य और पाकिस्तान की सैन्य-कूटनीतिक मानसिकता का प्रतीक करार दिया। पूर्व जम्मू-कश्मीर डीजीपी शेष पॉल वैद ने कर्नल तैमूर के इशारे को आपत्तिजनक बताया। उन्होंने ब्रिटेन पुलिस से कार्रवाई की मांग भी की थी।

पाकिस्तान उच्चायुक्त को तलब करने की मांग

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने 26 अप्रैल को इस घटना की जांच शुरू कर दी। इस सिलसिले में संबंधित सरकारी विभागों से संपर्क किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने ब्रिटेन सरकार से पाकिस्तान उच्चायुक्त को तलब करने और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की मांग की है। उच्चायोग की ओर से प्रदर्शन के दौरान जोरदार उत्सव संगीत बजाने को भी असंवेदनशील बताया गया। मालूम हो कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने कड़े कदम उठाए हैं। जैसे कि सिंधु जल संधि निलंबित करना, अटारी सीमा चौकी बंद करना और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करना। ऐसे में पाकिस्तानी कर्नल वाली घटना दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।