Tiger Relocated 400 Km to Sohagi Barwa Range for Behavior Modification अब 400 किलोमीटर दूर अंजान जंगल में अपना व्यवहार सुधारेगी बाघिन, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTiger Relocated 400 Km to Sohagi Barwa Range for Behavior Modification

अब 400 किलोमीटर दूर अंजान जंगल में अपना व्यवहार सुधारेगी बाघिन

Lakhimpur-khiri News - दक्षिण खीरी में एक बाघिन जो गांववालों पर हमले कर रही थी, को 400 किलोमीटर दूर महाराजगंज के सोहगीबरवा रेंज में भेजा गया है। यह पहला मामला है जब किसी बाघ को इतनी दूर भेजा गया है। बाघिन के साथ उसका शावक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 27 April 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
अब 400 किलोमीटर दूर अंजान जंगल में अपना व्यवहार सुधारेगी बाघिन

लखीमपुर। दक्षिण खीरी में हिंसक होकर गांववालों पर हमला करने वाली बाघिन को 400 किलोमीटर दूर महाराजगंज के सोहगीबरवा रेंज के जंगल में रहकर व्यवहार सुधारने का मौका मिलेगा। जिले में यह पहला मामला है, जब किसी बाघ को इतनी दूर के जंगल में भेजा गया है। बाघिन के साथ उसका शावक भी है। दक्षिण खीरी के महेशपुर रेंज में पिछले साल से बाघिन हमलावर थी। बाघिन ने दो किसानों की जान ली थी और एक किसान को जख्मी की थी। वन विभाग उस बाघिन की तलाश में अभियान चला रहा था। कतर्निया घाट व दुधवा की टीम ने हमलावर बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया था। बाघिन के साथ साथ वन विभाग की टीम ने एक शावक को भी घेरकर जाल से पकड़ लिया था। हालांकि बाघिन का एक शावक अभी पकड़ा नहीं गया है। वन विभाग ने आला अफसरों के आदेश पर बाघिन व शावक को महाराजगंज जिले के सोहगीबरवा वन प्रभाग में भेजा है।

दक्षिण खीरी के डीएफओ संजय विश्वाल ने बताया कि बाघिन को इंसानी बस्ती से दूर महाराजगंज के सोहगीबरवा रेंज के जंगल में भेजा गया है जिससे उसके स्वभाव में बदलाव हो सके। हालांकि इससे पहले हिंसक बाघों को दुधवा, किशनपुर और कतर्निया के जंगलों में ही भेजा जाता था लेकिन पहली बार बाघिन को इतनी दूर भेजा गया है। महराजगंज से उसकी नियमित रिपोर्ट मिलती रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।