दुकान पर सो रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली
Balia News - भरौली में एक युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। घायल युवक को सीएचसी नरही में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जबकि आरोपी फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर...

भरौली, हिन्दुस्तान संवाद। भूसा की दुकान पर सो रहे एक युवक को बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार की रात गोली मार दी। पैर में गोली लगने से घायल युवक को सीएचसी नरही पर भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। स्थानीय चट्टी से कुछ दूरी पर बागीचा में स्थानीय गांव के कामेश्वर यादव की भूसा की दुकान है। वहां पर काम करने वाला गांव का 19 वर्षीय भोला वर्मा कुछ अन्य लोगों के साथ सो रहा था। बताया जाता है कि रात करीब साढ़े नौ बजे पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने बिस्तर पर बैठे भोला से बातचीत करने के बाद गोली मार दिया। संयोग से गोली उसके पैर में लगी और वह शोर मचाने लगा। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशा वहां से भागने में कामयाब हो गये। आसपास के लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरही पर पहुंचाया। इसकी सूचना मिलते ही सीओ सदर मो. उस्मान, नरही थाने की फोर्स व एसओजी की टीम मौके पर पहुंच गयी। मौके पर छानबीन व पूछताछ के बाद पुलिस की टीम सीएचसी पर पहुंची जहां पर पीड़ित से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने पड़ोस के गोविंदपुर गांव के तीन युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस सम्बंध में एसओ नरही नदीम अहमद फरीदी का कहना है कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उनका कहना है कि फिलहाल इस घटना के पीछे के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, उनके पकड़े जाने के बाद सही तथ्यों की जानकारी हो सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।