Nephew Murders Uncle and Aunt Over Land Dispute in Kamdara कामडारा में जमीन विवाद में भतीजे ने टांगी से चाचा-चाची को काट डाला, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsNephew Murders Uncle and Aunt Over Land Dispute in Kamdara

कामडारा में जमीन विवाद में भतीजे ने टांगी से चाचा-चाची को काट डाला

बैठक में भाग रही महिलाओं के सामने ही हमलावर अरविंद ने दोनो को मार डाला बैठक में भाग रही महिलाओं के सामने ही हमलावर अरविंद ने दोनो को मार डालाबैठक में

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 27 April 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
कामडारा में जमीन विवाद में भतीजे ने टांगी से चाचा-चाची को काट डाला

कामडारा प्रतिनिधि । कामडारा थाना क्षेत्र के कारीचुंवा अंबा टोली में रविवार को जमीन विवाद में भतीजा ने चाचा 45 वर्षीय थादियुस कुल्लू व चाची 42 वर्षीय सिलविया कुल्लू की टांगी से वार कर हत्या कर दी। यह घटना आज दोपहर करीब दो बजे की है। कामडारा थाना प्रभारी शशि प्रकाश सशस्त्र बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंच दोनो मृतक के शवों को बरामद कर आरोपी भतीजा अरविन्द कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद के मामले को लेकर वर्ष 2023 में भी विवाद हुआ था। इसके बाद से आपसी रंजिश बढ़ गई थी। आज दोपहर बाद थादियुस कुल्लू के घर के समीप महिला मंडल की बैठक चल रही थी। वहीं समीप में थादियुस भी बैठा हुआ था। इसी बीच भतीजा टांगी लेकर अचानक पहुंचा और अपने चाचा पर वार कर दिया। अपने पति को मारते हुये देख उसकी पत्नी सिलविया बीच बचाव करने पहुंची, तो भतीजा अरविन्द कुल्लू ने उस पर भी वार कर हत्या कर दी । दिनदहाड़े दो लोगों की निर्मम हत्या देख बैठक में भाग ले रही महिलाओं में भगदड़ मच गई । अरविन्द कुल्लू काफी आक्रोश में था और अन्य लोगों पर भी टांगी से वार करने की धमकी दे रहा था। इस कारण सभी जान बचा कर भाग गये । दिनदहाड़े घटित इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना पड़ोसी से मिलने के बाद मृतक की बेटी संगीता कुल्लू भी अपने ससुराल पालकोट के दामकारा से थाना पहुंची। कामडारा पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुटी है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।