पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के विरोध में विहिप व बजरंग दल ने निकाला आक्रोश मार्च
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला। लोग शहीद स्मारक पर गए, पाकिस्तान का पुतला जलाया और आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने सरकार से ठोस कदम...

डोमचांच निज प्रतिनिधि। पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के विरोध में रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च कालीमंडा से शुरू होकर चौकी नंबर 11, बाजार रोड, टैक्सी स्टैंड से होते हुए शहीद चौक तक गई। इस दौरान लोगों ने शहीद स्मारक में शहीदों को नमन किया। जबकि टैक्सी स्टैंड में पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद को खत्म करो जैसे नारे लगाए। लोगों ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। आक्रोश मार्च में लोगों ने इस आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान और इस्लामिक आतंकवाद को जिम्मेदार ठहराते हुए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। सुजीत कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से हिंदू को चुन- चुन कर मारने का जो जघन्य अपराध किया गया है, उसे पाताल से भी खोजकर हमारी सेना मारे। सरकार कोई ठोस कदम उठाए,जिससे इस तरह की घटना के बारे में सोचने से भी आतंकवादियों का रूह कांप उठे। अब भारत को उसी के भाषा में जवाब देने की जरूरत है। सरकार से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। सुरेश कुमार ने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अब समय आ गया है जब देश को इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाना होगा। यह हमला पूरे देश की अस्मिता पर हमला है। पाकिस्तान की नापाक हरकतों को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत सरकार को चाहिए कि वह सख्त कार्रवाई करे और पाकिस्तान को नेस्तानाबुद किया जाए। मौके पर सुजीत मेहता, सुरेश कुमार, रंजन कुमार, पवन गोस्वामी, रोहित मेहता, अमरदीप कुमार, वीरेंद्र काराटे, मिथलेश यादव, मिथलेश पेंटर, प्रवीण कुमार, पिंटू पेंटर, संजय मेहता, शैलेंद्र सिंह,मनोज जोनी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।