Illegal Encroachment on Government Land in Dhaka Raises Concerns ढाका में पुराने अंचल कार्यालय के जमीन व मकान पर है अवैध कब्जा, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsIllegal Encroachment on Government Land in Dhaka Raises Concerns

ढाका में पुराने अंचल कार्यालय के जमीन व मकान पर है अवैध कब्जा

ढाका में नगर परिषद कार्यालय के पास सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमाने वाले अतक्रिमणकारियों की समस्या बढ़ती जा रही है। कई सालों से प्रयासों के बावजूद अधिकारियों द्वारा इसे खाली नहीं कराया जा सका है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 27 April 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
ढाका में पुराने अंचल कार्यालय के जमीन व मकान पर है अवैध कब्जा

सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका में नगर परिषद कार्यालय सहित कई अन्य कार्यालय के भवनों के नर्मिाण के लिए जमीन नहीं मिल पा रही है। वहीं दूसरी ओर सरकारी जमीन पर अतक्रिमणकारी अवैध कब्जा जमाये बैठे हुए है। इस ओर अधिकारियों का ध्यान नहीं है। ढाका नगर परिषद कार्यालय के समीप ही पुराना अंचल कार्यालय है, जो ईंट खपड़ैल का है। इसके करीब एक एकड़ जमीन पर कथित अतक्रिमणकारी अवैध कब्जा जमाये हुए हैं। पुराना अंचल कार्यालय व सीओ का आवास भवन आज भी वद्यिमान है, जो जर्जर हालत में है। इसमें किसी ने अपना आशियाना बना रखा है तो किसी ने अवैध रूप से दुकान खोल रखा है। खाली पड़े जमीन का दिन प्रतिदिन अतक्रिमण होता जा रहा है। खाली जमीन पर भी अवैध झोपड़ी का नर्मिाण कर लिया गया है। इसे खाली कराने का प्रयास कई बार हुआ। लेकिन अधिकारियों पर दबाव के कारण आजतक इसे खाली नहीं कराया जा सका है। कई साल पूर्व एक सीओ द्वारा इसे अतक्रिमणमुक्त कराने के लिए अतक्रिमणवाद की कार्रवाई शुरू की गयी थी। लेकिन वह भी ठंढे बस्ते में दबकर रह गयी। हालांकि इस पर अतक्रिमण करनेवाले अतक्रिमणकारी अपना अपना दावा प्रस्तुत करते है और कागजात भी दिखाते हैं। अब यह कागजात कितना सही है। यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। उक्त जमीन का बाजार मूल्य करोड़ों में आंकी गयी है। सरकार के करोड़ों रूपये की सम्पत्ति पर लोग अवैध कब्जा किये हुए है। करीब चालीस पचास साल पूर्व ढाका का अंचल कार्यालय इसी जगह संचालित होता था। बाद में अंचल व प्रखंड कार्यालय दूसरे जगह शफ्टि हुआ, जहां आज वह संचालित हो रहा है। उक्त जमीन पर अतक्रिमण खाली कराने को लेकर एक सप्ताह पूर्व कई लोगों ने एसडीओ को आवेदन भी दिया है और अतक्रिमण खाली कराने का आग्रह भी किया है। लोगों द्वारा एसडीओ को दिये गये आवेदन में उक्त जमीन व मकान पर अवैध कब्जा कराने में हल्का कर्मचारी की भी भूमिका संदग्धि बतायी गयी है। एसडीओ साकेत कुमार ने बताया कि अतक्रिमित जमीन को खाली कराने को लेकर सीओ को आवश्यक कार्रवाई करने का नर्दिेश दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।