राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में प्रधानाध्यापक पर होगी कार्रवाई
Banda News - बांदा। संवाददाता चित्रकूटधाम मंडल आयुक्त अजीत कुमार ने एसडीएम के साथ राजकीय आश्रम

बांदा। संवाददाता चित्रकूटधाम मंडल आयुक्त अजीत कुमार ने एसडीएम के साथ राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बबेरू का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय परिवार में गंदगी मिलने पर गहरी नाराजगी जताई। प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
सबसे पहले विद्यालय में छात्र-छात्राओं से संवाद कर शिक्षा की गुणवत्ता का जायजा लिया। विद्यालय की सफाई, शौचालय और पेयजल व्यवस्था असंतोषजनक मिली। इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। यहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गए। अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश उपस्थित मिले। शौचालय के दरवाजे एवं टाइल्स की खराब स्थिति पर सुधार कार्य तत्काल कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण में अवगत कराया गया कि अग्निसुरक्षा यंत्रों में कुछ तकनीकी कमियां हैं। सिक्योरिटी गार्ड का अनुबंध समाप्त होने के कारण वर्तमान में सुरक्षा व्यवस्था बाधित है। केन्द्र में सफाई कर्मियों एवं एक चीफ फार्मासिस्ट की जरूरत है। इन सभी कमियों के शीघ्र निस्तारण के लिए जिला अग्निशमन अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।