बेहतर कार्य करने वाले डाक कर्मियों का किया गया सम्मान
रोसड़ा के प्रभात तारा इंग्लिश स्कूल में रविवार को एक समीक्षा बैठक और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक अधिकारियों को सम्मानित किया गया। समस्तीपुर डाक...

रोसड़ा। रविवार को स्थानीय प्रभात तारा इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में रोसड़ा डाक अनुमंडल व समस्तीपुर डाक प्रमंडल के संयुक्त तत्वावधान में एक समीक्षा बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 में अच्छे कार्य करने वाले उप डाकपालों, शाखा डाकपालों और सहायक शाखा डाकपालों को सम्मानित किया गया। इस अवसर प बतौर मुख्य अतिथि समस्तीपुर डाक प्रमंडल के डाक अधीक्षक दिनेश शाह तथा विशिष्ट अतिथि उमेश नारायण चौधरी मौजूद थे। डाक अधीक्षक ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सुकन्या समृद्धि खाता और केंद्र सरकार की अन्य सभी कल्याणकारी योजनाओं को डाक विभाग के द्वारा जन-जन तक पहुंचाया जाएगा । साथ ही उन्होंने डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा को समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुंचाये जाने की बात कही। उन्होंने डाकघर बचत बैंक एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर भी चर्चा की और इसके महत्व को बताया। इस अवसर पर रोसड़ा डाक अनुमंडल के सिंघिया, कुशेश्वरस्थान, हसनपुर मंगलगढ़, कुंडल आदि शाखा के डाकपाल और सहायक शाखा डाकपाल मौजूद थे। समारोह को डाक निरीक्षक रोसड़ा विक्रम कुमार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में डाक निरीक्षक मृत्युंजय कुमार, डाक निरीक्षक पूर्वी विक्की कुमार, डाक निरीक्षक दलसिंहसराय धनंजय कुमार एवं डाकपाल प्रधान डाकघर कमलेश चौधरी, इंद्रेश चौधरी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।