9 latest trendy fashionable backless classy blouse design best for stitching बैकलेस होकर भी क्लासी दिखेंगे ये ब्लाउज डिजाइन, सेव कर लें फोटोज
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलबैकलेस होकर भी क्लासी दिखेंगे ये ब्लाउज डिजाइन, सेव कर लें फोटोज

बैकलेस होकर भी क्लासी दिखेंगे ये ब्लाउज डिजाइन, सेव कर लें फोटोज

Backless Blouse design: शादी-पार्टी के मौके पर साड़ी के ब्लाउज को बैकलेस सिलवाना चाहती हैं तो इन ग्रेसफुल डिजाइन को देखकर सेव कर लें। जो आपके बैकलेस ब्लाउज को क्लासी लुक देने में मदद करेंगे और सब आपके ब्लाउज डिजाइन की बस तारीफ करेंगे।

AparajitaSun, 27 April 2025 01:46 PM
1/10

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

शादी-पार्टी के ब्लाउज सिलवाने के लिए ज्यादातर महिलाएं डीप नेक को चुनती है। लेकिन बैकलेस ब्लाउज बनवाने से बचती हैं। अगर आप बैकलेस ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इन खास डिजाइन को स्टिच करवा लें। जिनका लुक पूरी तरह से ग्रेसफुल भी दिख रहा और आपकी साड़ी की खूबसूरती में चार चांद भी लगा देगा। तो सेव कर लें बैकलेस ब्लाउज डिजाइन की ये फोटोज

2/10

स्क्वेअर बैक नेक डिजाइन

साड़ी के साथ ब्लाउज को बैकलेस बनवाना चाहती हैं तो इस तरह सेंटर में स्क्वेअर बैक नेक डिजाइन बनवा लें। नेकलाइन के पास से ना केवल ब्लाउज कंफर्टेबल रहेगा बल्कि पूरा लुक भी ग्रेसफुल दिखेगा। ( इमेज क्रेडिट-shivanshboutiquefabrics/Instagram)

3/10

क्रिस क्रॉस पैटर्न 

बैकलेस ब्लाउज बनवाने का शौक है तो इस तरह से क्रिस क्रॉस पैटर्न वाले ब्लाउज को भी स्टिच करवा सकती हैं। ये आपकी साड़ी को हटके लुक देगा। shivanshboutiquefabrics/Instagram

4/10

राउंड शेप बैक नेक

राउंड शेप बैक नेक डिजाइन ब्लाउज को बिल्कुल हटके लुक देती है। सबसे खास बात कि ये लहंगे और साड़ी दोनों के ब्लाउज पर जंचते हैं। आप राउंड शेप नेकलाइन पर डोरी लगवा सकती हैं या बिना डोरी के भी बनवा सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट- shivanshboutiquefabrics/Instagram)

5/10

बैकलेस डोरी ब्लाउज

साड़ी या लहंगे के ब्लाउज पर अगर बैकलेस डिजाइन चाहती हैं तो इस तरह राउंड शेप बैक नेक के साथ नेकलाइन और वेस्ट पर डोरी स्टिच करवाएं। इसे फैंसी लुक देने के लिए साथ में लटकन भी लगवाएं। ( इमेज क्रेडिट- shivanshboutiquefabrics/Instagram)

6/10

डीप नेक बैकलेस ब्लाउज 

बैकलेस ब्लाउज बनवाने के लिए आप इस तरह से वी नेक डिजाइन को बैक पर स्टिच करवा सकती हैं। एंब्रायडरी वाली साड़ी पर ये बैकलेस डिजाइन गॉर्जियस लगेगी।(इमेज क्रेडिट- rubeena_fashion786/Instagram)

7/10

वेस्ट लाइन पर डोरी ब्लाउज

आजकल वेस्ट लाइन पर डोरी वाले ब्लाउज काफी ज्यादा ट्रेंड में है। अगर इस तरह के ब्लाउज को ग्रेसफुल तरीके से स्टिच करवाना चाहती हैं तो ये डिजाइन बेस्ट है।( इमेज क्रेडिट- designrblouses/Instagram)

8/10

डायमंड शेप ब्लाउज 

बैक के फ्रंट में बैकलेस और साइड में पूरा कवर डिजाइन चाहिए तो डायमंड शेप बैकलेस डिजाइन स्टिच करवाएं। ये साड़ी के साथ आपको भी अट्रैक्टिव लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट- designrblouses/Instagram)

9/10

डोरी वाला बैकलेस ब्लाउज

ब्लाउज की बैक पर बैकलेस पैटर्न स्टिच करवाना है तो इस तरह इनवर्टड शेप बनवाकर ऊपर की तरफ क्रिस क्रॉस पैटर्न बनवाएं।( इमेज क्रेडिट- designrblouses/Instagram)

10/10

डोरी वाला ब्लाउज 

डोरी वाला ब्लाउज क्लासिक लुक देता है। ज्यादातर महिलाएं इस तरह की लांग लटकन को बैक पर स्टिच करवाती है। जो खूबसूरत दिखने के साथ ही बैकलेस ब्लाउज को अट्रैक्टिव बना देता है। ( इमेज क्रेडिट- designrblouses/Instagram)