New Features in Grok AI Vision and Real-Time Voice Mode Introduced तकनीक30-जोड़, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNew Features in Grok AI Vision and Real-Time Voice Mode Introduced

तकनीक30-जोड़

ग्रोक एआई में जोड़े गए नए फीचर्स एक्सएआई ने अपने ग्रोक एआई में नए

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 April 2025 01:46 PM
share Share
Follow Us on
तकनीक30-जोड़

ग्रोक एआई में जोड़े गए नए फीचर्स एक्सएआई ने अपने ग्रोक एआई में नए फीचर्स ग्रोक विजन और और रियल-टाइम वॉयस मोड जोड़े हैं। ग्रोक विजन यूजर्स के फोन के कैमरे के माध्यम से देखने और उनके द्वारा दिखाई गई चीजों के बारे में सवालों के जवाब देता है। वहीं, रियल-टाइम वॉयस मोड में ग्रोक रियल-टाइम सर्च और बहुभाषी ऑडियो को सपोर्ट करता है, जिससे इसका उपयोग अधिक आसान हो जाता है। ग्रोक एआई अब चैटजीपीटी 4.0 और जेमिनी एआई को टक्कर देने के लिए नए फीचर्स जोड़ने पर काम कर रहा है। यह आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध हैं।

-------------------

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज मैप्स ऐप को हटाने का फैसला किया

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोस मैप्स ऐप को जुलाई तक हटाने का फैसला किया है। कंपनी के अनुसार, जुलाई के आसपास ऐप का एक अंतिम अपडेट जारी किया जाएगा, जिससे यह काम करना बंद कर देगा। ऐप में कुछ बदलावों के चलते यह निर्णय लिया गया है। ऐप में सेव की गई फाइल्स नहीं हटेंगी, लेकिन वह काम नहीं करेंगी। बाद में यह स्टोर में आएगा या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।