Polytechnic Admissions Open in Moradabad Over 1800 Applications Received पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए 30 तक कर सकते हैं आवेदन, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPolytechnic Admissions Open in Moradabad Over 1800 Applications Received

पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए 30 तक कर सकते हैं आवेदन

Moradabad News - मुरादाबाद में राजकीय पॉलीटेक्निक और महिला पॉलीटेक्निक में 30 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं। अब तक 600 सीटों के लिए 1800 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। प्रवेश परीक्षा के बाद चयनित छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 27 April 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए 30 तक कर सकते हैं आवेदन

मुरादाबाद। राजकीय पॉलीटेक्निक व महिला पॉलीटेक्निक में 30 अप्रैल तक आवेदन होने हैं। कुल 600 सीटों के सापेक्ष अब तक 1800 से ज्यादा आवेदन हो चुके हैं। राजकीय पॉलीटेक्निक व पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य धीरेंद्र यादव ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद लखनऊ की तरफ से पॉलीटेक्निक के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। मुरादाबाद के विभिन्न सेंटरों पर प्रवेश परीक्षा कराने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।

विभागाध्यक्ष विपुल सूयर्वंशी ने बताया कि राजकीय पॉलीटेक्निक में इलेक्ट्रिक, मैकेनिकल और सिविल में 75-75 सीटें हैं। इसके अलावा महिला पॉलीटेक्निक में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 75, इलेक्ट्रानिक्स में 75 व इलेक्ट्रिकल में 75 सीटें हैं। वहीं राजकीय पॉलीटेक्निक ठाकुरद्वारा में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की 75 व आर्किटेक्ट की 75 सीटें हैं। राजकीय पॉलीटेक्निक ठाकुरद्वारा अभी राजकीय पॉलीटेक्निक मुरादाबाद में ही संचालित हैं। विपुल सूर्यवंशी ने बताया कि पॉलीटेक्निक में दाखिले की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है और अभी से ही काफी आवेदन आ चुके हैं। अभी तक 600 सीटों के सापेक्ष 1800 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। इसके अलावा राजकीय महिला पॉलीटेक्निक की कई टीम प्रत्येक कॉलेज, ग्राम, ब्लॉक में जाकर महिलाओं को इस शिक्षा से जुड़ने के लिए प्रचार-प्रसार कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।