Patna Police Arrest Five for Kidnapping and Assault Over Bike Payment सीतामढ़ी के दो युवकों को पटना में बंधक बनाकर मारपीट, पांच गिरफ्तार , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPatna Police Arrest Five for Kidnapping and Assault Over Bike Payment

सीतामढ़ी के दो युवकों को पटना में बंधक बनाकर मारपीट, पांच गिरफ्तार

पाटलिपुत्र पुलिस ने सीतामढ़ी के दो युवकों को होटल में बंधक बनाने और मारपीट करने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पीड़ितों के परिजनों से 80 हजार रुपये की फिरौती मांगी थी। युवकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 27 April 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
सीतामढ़ी के दो युवकों को पटना में बंधक बनाकर मारपीट, पांच गिरफ्तार

पाटलिपुत्र पुलिस ने पटना बुलाकर सीतामढ़ी के दो युवकों को होटल में बंधक रखने और मारपीट के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने बाइक का बकाया रुपये वसूलने के लिए पीड़ित के परिजनों से 80 हजार की फिरौती भी मांगी थी। पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित होटल में युवकों को पांच घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया। पीड़ित युवक के परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शनिवार की देर रात छापेमारी कर आरोपित अंजर अंसारी, मुकर्रम रजा, आदित्य राज, विक्की आनंद और रौशन कुमार को धर दबोचा। सभी वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के हैं। घटना में इस्तेमाल बाइक और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिफ्ट लेने के बहाने सीतामढ़ी के सोनवर्षा थाना क्षेत्र निवासी अरशद अंसारी और उसके दोस्त साहफहद को पटना बुलाया गया था। दोनों केटीएम बाइक से शनिवार की रात बेली रोड स्थित एक मॉल में गए। वहां पर पहले से मौजूद अंजर अंसारी और मुकर्रम रजा ने दोनों युवकों से मारपीट की। बाद में वे बाइक पर बिठाकर अरशद अंसारी और साहफहद को जबरन पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में लेकर गए। होटल में अंजर अंसारी के तीन साथी आदित्य राज, विक्की आनंद और रौशन कुमार मौजूद थे। पांचों ने होटल में पीड़ित युवकों की लात घुसे से पिटाई की। उन्हें करीब पांच घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इसी दौरान आरोपितों ने युवक के परिजनों को फोन कर उन्हें छोड़ने के बदले 80 हजार रुपये मांगे। युवकों के बंधक बनाने की खबर मिलते ही परिजन परेशान हो गए और घटना की सूचना पाटलिपुत्र पुलिस को दी। उधर इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी कानून एवं व्यवस्था के निर्देश पर थानेदार राज किशोर कुमार सहित छह पुलिसकर्मियों की टीम ने होटल से आरोपितों को गिरफ्तार और बंधकों को मुक्त करा लिया।

लड़की से फोन करा युवकों को पटना बुलाया : छानबीन में पता चला कि आरोपित अंजर अंसारी ने करीब आठ महीने पहले अपनी केटीएम बाइक अरशद अंसारी के दोस्त सोहेल खान को बेची थी। उसकी बाइक का 25 हजार रुपये सोहेल के पास बकाया था। सोहेल रुपये वापस नहीं कर रहा था। तभी अंजर ने रुपये वसूलने के लिए बंधक बनाने का षडयंत्र रचा। इसके लिए अंजर अंसारी ने सोहेल के पास एक लड़की से फोन करवाया। लड़की ने गिफ्ट के बहाने उसे पटना स्थित मॉल में बुलाया। व्यस्तता की वजह से सोहल खुद पटना नहीं आकर अपने दो दोस्तों को गिफ्ट लेने शनिवार को पटना भेजा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।