सेहत पर भारी पड़ेगा एक साथ इन फलों को खाना, साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए करें अवॉइड Fruit combinations you must Avoid, फिटनेस टिप्स - Hindustan

सेहत पर भारी पड़ेगा एक साथ इन फलों को खाना, साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए करें अवॉइड

फल सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं, लेकिन अगर आप अलग-अलग फलों को एक समय पर खाना पसंद करते हैं तो सेहत को नुकसान हो सकता है। यहां जानिए किन फलों को एक साथ खाने से बचना चाहिए।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
सेहत पर भारी पड़ेगा एक साथ इन फलों को खाना, साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए करें अवॉइड

हेल्दी रहने के लिए फल खाना बहुत जरूरी है। मिनरल्स, विटामिन से भरपूर फल आपको कई बीमारियों से बचाए रख सकते हैं। कुछ फलों में फाइबर की मात्रा अच्छी होती है, जो पाचन दुरुस्त रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा फलों में विटामिन सी भरपूर होता है और ये इम्यूनिटी को बूस्ट करता है। लेकिन कई बार गलत तरह से फलों को खाने पर नुकसान हो सकता है। यहां हम ऐसे फलों के बारे में बता रहे हैं जो आपको एक साथ खाने से बचना चाहिए।

1) तरबूज-खरबूज

तरबूज किसी दूसरे फल के साथ नहीं खाना चाहिए। तरबूज और खरबूज को दूसरे फलों के साथ मिलाने से बचने की सलाह दी जाती है। आप तरबूज के साथ खरबूज खा सकते हैं। ये फल दूसरे फलों की तुलना में ज्यादा तेजी से पचते हैं। खरबूजे में पानी की मात्रा ज्यादा होती है, इसलिए दूसरे फलों के साथ मिलाने पर ये ठीक से पच नहीं पाते हैं।

2) मीठे फलों के साथ एसिडिक फल

अंगूर, स्ट्रॉबेरी, सेब, अनार और आड़ू जैसे एसिडिक और सब एसिडिक फलों को कभी भी केले और किशमिश जैसे मीठे फलों के साथ खाने से बचना चाहिए। यह सबसे खराब फलों के कॉम्बिनेशन में से एक है। इससे पाचन संबंधी समस्याएं, एसिडोसिस और सिरदर्द हो सकता है।

3) पपीता और नींबू

पपीता और नींबू सबसे खराब फलों के कॉम्बिनेशन में से एक है। इस कॉम्बिनेशन से बचना बेहतर है। इन दोनों चीजों को मिलाने से एनीमिया या हीमोग्लोबिन असंतुलन हो सकता है। इसलिए जितना हो इन दोनों फलों को एक साथ खाने से बचें।

4) फल और सब्जियां

फल और सब्जियां अलग-अलग तरह से पचती हैं। फलों में चीनी की मात्रा ज्यादा होती है, जो सब्जियों की पाचन प्रक्रिया में बाधा डाल सकती है। इसलिए संतरे को गाजर के साथ नहीं मिलाना चाहिए, ये पेट खराब होने का कारण बन सकता है।

ये भी पढ़ें:5 फल जिन्हें पका कर खा सकते हैं आप, स्वाद के साथ मिलेगा फायदा
ये भी पढ़ें:इन 5 फलों में पानी की मात्रा होती है सबसे ज्यादा, गर्मी शुरू होने से पहले जानें

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है और पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। किसी चिकित्सीय स्थिति के बारे में किसी भी सवाल के लिए हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।