akshaya tritiya 2025 maa laxmi ko lagaye yeh bhog offer this things to please Laxmi maa on akha teej अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो कौन सा भोग लगाएं?
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलअक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो कौन सा भोग लगाएं?

अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो कौन सा भोग लगाएं?

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया के अबूझ मुहुर्त पर शुभ काम करने के साथ घर में सुख-शांति और समृद्धि के लिए पूजा अर्चना कर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो जान लें कि चीजों को भोग लगाएं और मां को अर्पित करें।

AparajitaSun, 27 April 2025 04:20 PM
1/8

अक्षय तृतीया पर किस चीज का लगाएं भोग

वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। अक्सर लोग इसे सोने की शॉपिंग से जोड़कर देखते हैं लेकिन अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी को पूजा-अर्चना करनी चाहिए और भोग लगाना चाहिए। घर में सुख-समृद्धि चाहते हैं तो अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के साथ भोग जरूर लगाएं। मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर किए गए हर शुभ काम पूरे जरूर होते हैं। आप भी जान लें मां लक्ष्मी को कौन से भोग प्रिय हैं।

2/8

मखाना

माता लक्ष्मी के आशीर्वाद और कृपा पाने के लिए उन्हें सफेद रंग के जल से निकले मखानों का भोग लगाया जाता है। मखाना माता लक्ष्मी को प्रिय है।

3/8

हलवा

शुद्ध भोजन का भोग पूजा-अर्चना के दौरान जरूर लगाना चाहिए। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो उन्हें देसी घी में बनें हलवे का भोग लगाएं।

4/8

सफेद मिठाई

खोवे से बनी शुद्ध सफेद मिठाई का भोग मां लक्ष्मी को लगाएं। मां को अर्पित ये भोग उन्हें बेहद प्रिय है और मां प्रसन्न होती हैं।

5/8

बताशा

सफेद बताशे मां लक्ष्मी का प्रिय भोग हैं। दीवाली की पूजा में मां को बताशों का भोग लगाया जाता है। धन-धान्य से घर को भरना है तो बताशे का भोग देवी मां को जरूर लगाएं।

6/8

नारियल से बनी मिठाईयां

अक्षय तृतीया पर माता लक्ष्मी को खुश करना है तो उन्हें श्रीफल यानी नारियल और नारियल से बनी मिठाईयों का भोग लगा सकते हैं।

7/8

पेठे की मिठाई

घर में सुख-शांति बनी रहे इसलिए मां लक्ष्मी को अक्षय तृतीया पर विशेष पूजा के साथ पेठे से बनी मिठाई चढ़ानी चाहिए।

8/8

चावल की खीर

माता लक्ष्मी को अक्षय तृतीया के दिन प्रसन्न करना है और भोग लगाना है तो उनका सबसे प्रिय भोग है चावल की खीर। चावल की खीर को केसर, इलायची से सुगंधित कर और मेवे डालकर तैयार करें। ये भोग मां को प्रसन्न कर देता है।