लातूर में दो समूहों में झड़प, शिक्षक की पीट-पीटकर हत्या
महाराष्ट्र के लातूर जिले में दो समूहों के बीच झड़प के दौरान एक शिक्षक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह विवाद आंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान शुरू हुआ। पुलिस ने बताया कि यह गलत पहचान का मामला है और चार...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 April 2025 09:34 PM

लातूर, एजेंसी। महाराष्ट्र के लातूर जिले में दो समूहों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान अपने खेत में काम कर रहे एक शिक्षक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को कहा कि यह गलत पहचान का मामला है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में निकाले जा रहे जुलूस के दौरान विवाद शुरू हुआ। इसके बाद शनिवार को दोनों पक्षों में बहस के कारण झड़प हो गई। उस समय अपने खेत में काम कर रहे बदुर गांव के शिक्षक गुरुलिंग अशोक हसद्रे (38) पर एक समूह ने हमला कर दिया। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।