युद्धपोतों की सफल एंटी-शिप मिसाइल फायरिंग, अरब सागर से नौसेना ने दिया संदेश; टॉप-5
आतंकवादियों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गोलीबारी की जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला था।

पहलगाम में आतंकी हमले के 5 दिन बाद कश्मीर घाटी में हिम्मत और उम्मीद की लहर दौड़ पड़ी है। कभी यह जगह 5000-7000 पर्यटकों से गुलजार रहती थी, जो हमले के बाद 50-100 पर्यटकों तक सिमट गई। हालांकि, रविवार को पहलगाम की सड़कों पर विदेशी और देसी पर्यटक टहलते दिखे। वहीं, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत के ऐक्शन से पाकिस्तान की हेकड़ी निकल चुकी है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भारत पाकिस्तान के खिलाफ और बड़ी कार्रवाई कर सकता है। इस बीच, पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया है और बातचीत से तनाव को कम करने के लिए गिड़गिड़ा रहा है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए रविवार की टॉप-5 न्यूज
युद्धपोतों की सफल एंटी-शिप मिसाइल फायरिंग, अरब सागर से नौसेना ने दिया संदेश
भारतीय नौसेना के युद्धपोतों ने कई सफल एंटी-शिप मिसाइल फायरिंग की हैं। नेवी के प्रवक्ता ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि ये फायरिंग्स लंबी दूरी के सटीक हमलों के लिए प्लेटफॉर्म्स, सिस्टम्स और क्रू की ऑपरेशनल तैयारी की पुष्टि करती हैं। इसका मकसद नौसेना की युद्ध की तैयारी और भारत के समुद्री हितों की रक्षा करने की काबिलियत का प्रदर्शन करना था। ये युद्धपोत अरब सागर में तैनात थे। पढ़ें पूरी खबर...
निडर और बेफिक्र; पहलगाम में आतंकी हमले के 5 दिन बाद ही लौटे पर्यटक, विदेशी भी आए
पहलगाम में आतंकी हमले के 5 दिन बाद कश्मीर घाटी में हिम्मत और उम्मीद की लहर दौड़ पड़ी है। कभी यह जगह 5000-7000 पर्यटकों से गुलजार रहती थी, जो हमले के बाद 50-100 पर्यटकों तक सिमट गई। हालांकि, रविवार को पहलगाम की सड़कों पर विदेशी और देसी पर्यटक टहलते दिखे। क्रोएशिया और सर्बिया के पर्यटक बेफिक्र नजर आए। उन्होंने कश्मीर की बेमिसाल खूबसूरती और स्थानीय लोगों की गर्मजोशी की तारीफ की। पढ़ें पूरी खबर…
किसी देश के पास 100% फुलप्रूफ इंटेलिजेंस नहीं होता, पहलगाम हमले पर शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पहलगाम में आतंकी हमले पर रविवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह संभवतः खुफिया विफलता थी। इसकी तुलना उन्होंने 7 अक्टूबर, 2023 को आतंकी संगठन हमास की ओर से इजरायल पर किए गए हमले से की, जो अपने मजबूत खुफिया तंत्र के लिए जाना जाता रहा। उन्होंने कहा, 'जाहिर तौर पर फुल प्रूफ इंटेलिजेंस जानकारी नहीं थी। पढ़ें पूरी खबर…
भारत के ऐक्शन से निकल गई पाकिस्तान की हेकड़ी, गिड़गिड़ाने लगे बिलावल भुट्टो
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत के ऐक्शन से पाकिस्तान की हेकड़ी निकल चुकी है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भारत पाकिस्तान के खिलाफ और बड़ी कार्रवाई कर सकता है। इस बीच, पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया है और बातचीत से तनाव को कम करने के लिए गिड़गिड़ा रहा है। पढ़ें पूरी खबर…
सपा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर करणी सेना का हमला, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त
राणा सांगा को लेकर बयान के बाद से करणी सेना के निशाने पर आए समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर अलीगढ़ में रविवार को हमला कर दिया गया। करणी सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रामजी लाल सुमन के काफिले पर गोभाना टोल प्लाजा के पास हमला किया है। उनके काफिले में शामिल गाड़ियों पर टायर और पत्थर फेंके गए। इससे कई गाड़ियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर…