CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी 2025 डेटशीट का इंतजार, परीक्षा से पहले जानें एग्जाम पैटर्न
CUET UG 2025 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG), 2025 की डेटशीट जारी कर सकती है। परीक्षा से पहले जान लीजिए सीयूईटी यूजी 2025 का एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम।

CUET 2025 Exam Schedule: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG), 2025 की डेटशीट जारी कर सकती है। सीयूईटी यूजी 2025 टाइमटेबल को अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। एनटीए द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा 8 मई 2025 से शुरू होगी और 1 जून 2025 को समाप्त होगी। हालांकि अभी तक एनटीए की ओर से सीयूईटी यूजी 2025 की विस्तृत डेटशीट जारी नहीं की गई है। जिन अभ्यर्थियों ने सीयूईटी यूजी 2025 के लिए आवेदन किया है उन्हें एग्जाम शेड्यूल का इंतजार है।
सीयूईटी यूजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हुई थी और उम्मीदवारों के 24 मार्च 2025 तक आवेदन स्वीकार किए गए थे। इस बार सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा से डीयू, जेएनयू, बीएचयू, जामिया, एएमयू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जैसे तमाम केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत देश की विभिन्न 300 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला मिलेगा। सीयूईटी यूजी 2025 का आयोजन देश भर के 285 शहरों में 37 विषयों (13 लैंग्वेज+23 डोमेन विशेष विषय+1 जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट) के लिए होगा। सीयूईटी यूजी 13 भारतीय भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में होगी।
एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम-
सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन कम्प्यूटर बेस्ड मोड (सीबीटी) के माध्यम से किया जाएगा। सीयूईटी यूजी परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे। सेक्शन 1 में लैग होगी। सेक्शन 2 में डोमेन विशेष विषय होंगे। सेक्शन 3 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट होगा।
परीक्षा में हर एक टेस्ट पेपर में उम्मीदवारों से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे। सभी प्रश्न करने अनिवार्य होंगे। हर एक टेस्ट पेपर के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 5 अंक दिए जाएंगे। वहीं गलत उत्तर देने पर 1 अंक नेगेटिव मार्किंग के रूप में काट लिया जाएगा। अगर उम्मीदवार ने किसी प्रश्न का उत्तर नहीं मार्क किया है तो उसके लिए कोई अंक नहीं काटे जाएंगे। हर एक टेस्ट पेपर का कुल अंक 250 होगा।