Top 10 Career option After 12th for Arts Stream students after 12th board Results 2025 Top 10 Career option for Arts Stream: बेस्ट जॉब पाने के लिए, 12वीं के बाद आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए टॉप 10 करियर ऑप्शन, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Top 10 Career option After 12th for Arts Stream students after 12th board Results 2025

Top 10 Career option for Arts Stream: बेस्ट जॉब पाने के लिए, 12वीं के बाद आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए टॉप 10 करियर ऑप्शन

  • Top 10 Career option for Arts Stream: बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्रों के सामने अब सबसे बड़ा सवाल है कि वे अपने करियर के लिए कौन-सा कोर्स चुने? आइए आपको 12वीं के बाद टॉप 10 करियर ऑप्शन बताते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
Top 10 Career option for Arts Stream: बेस्ट जॉब पाने के लिए, 12वीं के बाद आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए टॉप 10 करियर ऑप्शन

Career option After 12th Arts Stream: बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्रों के सामने अब सबसे बड़ा सवाल है कि वे अपने करियर के लिए कौन-सा कोर्स चुने? भविष्य में अपने लिए अच्छी जॉब और बेहतरीन सैलरी के लिए अभी बेस्ट कोर्स चुनना बहुत जरूरी है। इसलिए ये फैसला आप बहुत सोच समझकर लीजिए। अगर आप आर्ट्स स्टूडेंट हैं तो आइए आपको 12वीं के बाद करियर ऑप्शन बताते हैं।

  1. बीए साइकोलाॅजी (BA Psychology)

काउंसलर, थेरेपिस्ट या मनोवैज्ञानिक (साइकोलाॅजिस्ट) बनने के लिए बीए इन साइकोलाॅजी कोर्स करें। इससे आप हॉस्पिटल, क्लीनिक, स्कूल या कोर्पोरेट ऑर्गनाइजेशन में काम कर सकते हैं।

2. बीए इकोनॉमिक्स

12वीं के बाद आर्ट्स के स्टूडेंट्स बीए इन इकोनॉमिक्स की पढ़ाई भी कर सकते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन है। इसके बाद आप एमबीए, पीएचडी कर सकते हैं। बहुत सारी कंपिनयों में बीए इकोनॉमिक्स युवाओं की जॉब वैकेंसी निकलती है।

3. पत्रकारिता और जनसंचार

लेखन, मीडिया और संवाद में रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स अपने लिए पत्रकारिता का ऑप्शन चुन सकते हैं। इसके लिए आप बीजेएमसी (बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, डिजिटल मीडिया या पब्लिक रिलेशन कोर्स कर सकते हैं।

4. बीए इतिहास/राजनीतिक शास्त्र/समाजशास्त्र

अगर आप प्रतियोगी परीक्षा एसएससी/यूपीएससी/पीसीएस परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो इन विषयों से बीए करना एक अच्छा ऑप्शन रहेगा।

5. होटल मैनेजमेंट

जो लोग होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहते हैं वे BHMCT या डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:रिजल्ट के पहले और बाद के स्ट्रेस को हैंडल करने के लिए 10 आसान तरीके
ये भी पढ़ें:BA English: बीए इंग्लिश के बाद ऐसे बनाए शानदार करियर, इस फील्ड में हैं नौकरियां

6. सामाजिक कार्य (बैचलर ऑफ सोशल वर्क)

जिन लोगों की रुचि समाज सेवा में है उनके लिए बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW) बहुत ही शानदार करियर ऑप्शन है। इसके बाद आप एनजीओ, सरकारी कल्याणकारी प्रोग्राम और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के साथ काम कर सकते हैं।

7. बीए फाइन आर्ट्स

अगर आप आर्टिस्ट, संगीतकार, डांसर या थिएटर आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA) आपके लिए बेस्ट कोर्स है।

8. एलएलबी (LLB)

लॉ और समाज सेवा में रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स जो जज, वकील या कानूनी सलाहकार बनना चाहते हैं उन्हें एलएलबी कोर्स करना चाहिए।

9. बैचलर इन फैशन डिजाइन

अगर आप किसी क्रिएटिव फील्ड में जाना चाहते हैं और फैशन डिजाइनिंग में रुचि रखते हैं तो आप बैचलर इन फैशन डिजाइन का कोर्स कर सकते हैं।

10. बीए इंग्लिश

अगर आपको इंग्लिश भाषा बहुत पसंद है या फिर आप किसी लैंग्वेज में अच्छे हैं तो आपको उस भाषा में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन करनी चाहिए। इससे आप लैंग्वेज एक्सपर्ट, टीचर या प्रोफेसर और ट्रांसलेटर बन सकते हैं।